The Khatra Khatra Show: सारा अली खान और फराह खान बने भारती सिंह के शो का हिस्सा, सेट के बाहर हुए स्पॉट

कॉमेडियन भारती सिंह के शो 'खतरा खतरा' में शामिल होने पहुंची एक्ट्रेस सारा अली खान ,फराह खान और करण पटेल। सारा दिखी खूबसूरत लुक में, देखिये वीडियो

Sara Ali Khan Spotted: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह का शो ‘खतरा खतरा’ (The Khatra Khatra Show) इन दिनों टेलीविजन का पॉपुलर शो बन गया है। इस शो को भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) होस्ट करते है। इस शो में लोगो को मनोरंजन के साथ-साथ कई तरह के टास्क भी देखने मिलते है। और यह टास्क मनोरंजन जगत के सितारे करते हुए नजर आते है। आने वाले एपिसोड में इस शो में एक्ट्रेस सारा अली खान भी नजर आएगी।

हाल ही में इस शो के सेट के बाहर सारा अली खान (Sara Ali Khan), फराह खान (Farah Khan) और करण पटेल जैसे सितारों को स्पॉट किया गया। सारा अली खान इस शो में कितना धमाल मचाएगी यह तो शो के टेलीकास्ट पर ही पता चलेगा, लेकिन फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

ये भी पढ़े: Kanika Kapoor-Aly Goni Song: कनिका कपूर और अली गोनी ने प्रमोट किया अपना गाना ‘Buhe Bariyan’

Latest Posts

ये भी पढ़ें