Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला ने पत्नी रुबीना दिलैक के लिए नहीं छोड़ी इम्यूनिटी

Abhinav Shukla did not leave immunity: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) शुरू होते ही सुर्खियों में आ गया है। शो में जबरजस्त टास्क और झगड़े देखने को मिल रहे है। वही दूसरी ओर, शो में टीवी के पॉपुलर कपल अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)के प्यार के बीच गेम आ गया है।


Abhinav Shukla did not leave immunity: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) शुरू होते ही सुर्खियों में आ गया है। शो में जबरजस्त टास्क और झगड़े देखने को मिल रहे है। वही दूसरी ओर, शो में टीवी के पॉपुलर कपल अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)के प्यार के बीच गेम आ गया है। पहले गेम में जहां तूफानी सीनियर्स ने रुबीना को रिजेक्ट कर दिया था वहीं अभिनव को सेलेक्ट किया। जिसके चलते दोनों बिछड़ गए थे। वहीं अब जब बीते एपिसोड में बिग बॉस ने अभिनव को अपनी पत्नी रुबीना को घर में एंट्री दिलाने का एक मौका दिया, लेकिन प्यार के बीच में गेम आ गया।

आपको बता दे, हालही में शो में नॉमिनेशन टास्क ज्वैल थीफ में अभिनव शुक्ला ने बाजी मारी। जिसके बाद उन्हें इम्यूनिटी मिल गई। अब बिग बॉस ने अभिनव के सामने एक शर्त रखी। अभिनव से कहा गया कि या तो आप अपनी इम्यूनिटी को बरकरार रखें, या फिर आप अपनी इम्यूनिटी से अपनी पत्नी रुबीना पर लगे रिजेक्टेड के टैग को सलेक्टेड में बदल सकते हैं। ऐसा करने के बाद रुबीना को में घर में एंट्री मिल जाएगी। उन्हें गार्डन में नहीं रहना पड़ेगा।

ये भी पढ़े: Biggboss 14: सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शादी करना चाहती है निक्की तंबोली, एक्टर ने कहा मुझे ऐसी ही लड़की चाहिए थी

Abhinav Shukla did not leave immunity for Wife Rubina Dilaik

बिग बॉस की शर्त पर अभिनव को फैसला लेना था। सभी को लगा था कि अभिनव रुबीना को सलेक्ट करेंगे लेकिन शो में ट्विस्ट देखने को मिला। अभिनव ने अपनी इम्यूनिटी को त्यागने से साफ मना कर दिया। इसका मतलब रुबीना को अगले आदेश तक गार्डन एरिया में ही रहना पड़ेगा। वहीं अभिनव के इस फैसले के बारे में रुबीना ने कुछ नहीं कहा।

अब देखना होगा कि रूबीना को मेन हाउस में आने के लिए और कितना इंतज़ार करना पड़ेगा। बिग बॉस 14 में लड़कों के बाद अब लड़कियों के पास भी इम्यूनिटी हासिल करने का मौका है। अपकमिंग एपिसोड में फीमेल्स के बीच दमदार टास्क देखने को मिल सकता है। इस दौरान इम्यूनिटी पाने को लेकर उनमें कैटफाइट भी होने के चांस हैं।

ताज़ा ख़बरें