Abdu Rozik-MC Stan: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के विनर एमसी स्टेन (MC Stan) और सबके चहेते कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) इन दिनों सुर्खियों में है। दोनों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गया है। ऐसा लगता है कि अब इनकी दोस्ती खत्म हो गई है और इनकी दुश्मनी शुरू हो गई है। इसके साथ ही खबर आई है कि बिग बॉस 16 की मंडली खत्म हो गई है। सब अपने-अपने रास्ते निकल गए। मंडली के सदस्यों के बीच कुछ ठीक नहीं है।
बिग बॉस 16 के पूरे सीजन में मंडली की बॉन्डिंग काफी स्ट्रांग रही। उन्होंने साथ कई गेम जीते। पूरी मंडली एक-दूसरे के साथ खड़े रहते थे। लेकिन अब इनके बीच कुछ ठीक नहीं है। इस बात की जानकारी खुद मंडली के सदस्य अब्दु रोजिक ने दी है। बता दें कि बिग बॉस 16 की मंडली में एमसी स्टेन अब्दु रोजिक, साजिद खान, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा, सुम्बुल तौकीर खान और निमृत कौर अहलूवालिया शामिल थे। शो खत्म होने के बाद भी मंडली के कई लोग साथ मिलकर पार्टी करते नजर आते थे।
हाल ही में अब्दु रोजिक एक इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंडली खत्म हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि एमसी स्टेन और अब्दु रोजिक साथ मिलकर एक गाने की रिकॉर्डिंग करने वाले थे। लेकिन इस गाने को लेकर दोनों के बीच तनातनी हुई और गाना रिकॉर्ड नहीं हो पाया। जिसके बाद अब्दु स्टेन से काफी नाराज है। इन दावों पर अब्दु ने कहा कि स्टेन ने उन्हें कभी किसी गाने को लेका सहयोग की कोई बात नहीं की। उन्होंने आगे कहा कि मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि स्टेन मीडिया में क्या बोल रहे है।
अब्दु ने आगे कहा कि मुझे स्टेन ने अपने गाने के प्रमोशन के लिए कभी बुलाया ही नहीं था। इस पर अब तक स्टेन की अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब देखन होगा कि स्टेन कुछ प्रतिक्रिया देते है या नहीं। स्टेन इन दिनों अपने इंडिया टूर पर है। उन्होंने अपने शो की शुरुआत पुणे से की थी। स्टेन का इंदौर कॉन्सर्ट कुछ कारणों की वजह से नहीं हो पाया था।