कैंसर का नाम सुनते ही टूटकर बिखर गए थे Sanjay Dutt, इमोशनल होकर कह दी थी ये बात

फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने एक कार्यक्रम में कैंसर बीमारी को लेकर अपने दर्द को साझा किया है। अभिनेता ने इस मौके पर कहा कि वो बीमारी का नाम सुनते ही टूट गए थे

Sanjay Dutt Cancer Battle Journey: अभिनेता संजय दत्त बॉलीवुड के उन चुनिंदा कलाकारों में हैं,जिनके परदे पर आते ही तालियां गूजने लगती हैं। फिल्म चाहे हिट हो या फ्लॉप, इसका असर संजू बाबा पर नहीं पड़ता। अब ये संजू बाबा का ही जादू है कि फैन्स उन्हे बेइंतिहा प्यार करते हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि संजय दत्त एक जुझारू इंसान हैं। हमने देखा कि किस तरीके से वो हर मुसीबत का सामना बड़ी ही दिलेरी के साथ करते हैं। बम धमाके के केस का मामला इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

संजय दत्त हाल ही में एक अस्पताल के इवेंट में अपनी बहन प्रिया दत्त के साथ नजर आए,जहां उन्होने मीडिया के साथ एक बार फिर से अपनी कैंसर के प्रति लड़ाई की जर्नी को साझा किया और लोगों को ये भी सलाह दी कि बीमारी कोई भी हो,हार कभी नहीं माननी चाहिए।

मीडिया ने जब संजू बाबा से पूछा कि उन्हे कैसे और कब पता चला था कि उन्हे कैंसर हो गया है। मीडिया के इस सवाल पर मुन्नाभाई ने कहा कि पहले उन्हे बैक पेन था। जिसका इलाज उन्होने करवाया। बाद में उन्हे सांस लेने की समस्या होने लगी। फिर मुझे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में मेरी तमाम जांचे की गई। उस वक्त मैं अकेला था फिर एक बंदा मेरे पास आया और बोला कि आपको कैंसर है। कैंसर का नाम सुनते ही मैं टूटकर बिखर गया।

संजू बाबा ने इस मौके पर ये भी बताया कि कैंसर पता होने के बाद उनसे मिलने वाली पहली शख्स उनकी बहन प्रिया दत्त थी। मुन्नाभाई कैंसर का नाम सुनते ही इसलिए और घबड़ा गए थे कि उनके परिवार में कैंसर की हिस्ट्री रही है।तो कहीं इसका असर तो नहीं है। तब उन्होने कहा कि यदि में इस कैंसर से मरने वाला हूं तो मैं तुरंत मरना पसंद करूंगा, मैं इलाज नहीं करवाउंगा।

अभिनेता संजय दत्त ने इसके बाद कहा कि बाद में उनके परिवार, दोस्त व डॉक्टरों ने हिम्मद बधाई और कहा कि कैंसर की ये बीमारी ठीक हो सकती है। इसके बाद मैंने इस बीमारी को लेकर लड़ाई लड़ने का फैसला किया और इसका परिणाम आप सबके सामने है।

ये भी पढ़े: एक बार फिर दिखेगा Taapsee Pannu का कातिलाना अंदाज, Phir Aayi Haseen Dillruba का फर्स्ट पोस्टर रिलीज

ताज़ा ख़बरें