Ranjeet ने पिता के निधन के बाद भी की फिल्म की शूटिंग, लहरें से बातचीत में भावुक हुए अभिनेता

वरिष्ठ पत्रकार भारती एस प्रधान से बातचीत में अभिनेता रंजीत ने अपनी फिल्मी लाइफ के कई मुश्किल पड़ावों का जिक्र भी किया। इन्ही में एक था रंजीत के पिता का निधन। पिता के निधन के बाद रंजीत काफी टूट गए थे

Ranjeet’s Exclusive Interview: हिंदी सिनेमा के मशूहर खलनायकों में एक नाम अभिनेता रंजीत का भी है। जिन्हे मीडिया की कई हेडलाइन्स में रेपिस्ट का भी उपनाम दिया गया। आलम ये था कि फिल्मों में हीरोइन्स के साथ रेप के सीन करने से एक वक्त रंजीत परेशान भी हो गए थे लेकिन वो चाहकर भी फिल्म निर्माताओं को मना नहीं कर पाते थे। रंजीत ने हाल ही में अपनी फिल्मी जर्नी के बारे में लहरें से खास बातचीत की है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार भारती एस प्रधान से बातचीत में रंजीत ने अपनी फिल्मी लाइफ के कई मुश्किल पड़ावों का जिक्र भी किया। इन्ही में एक था रंजीत के पिता का निधन। पिता के निधन के बाद रंजीत काफी टूट गए थे, लेकिन बावजूद इसके उन्होने किसी भी फिल्म निर्माता का नुकसान नहीं होने दिया और वो उस दिन भी फिल्म की शूटिंग करते रहे।

इस बारे में लहरें से बातचीत में अभिनेता गोपाल बेदी उर्फ गोली उर्फ रंजीत ने पिता की मौत को याद करते हुए भरे मन से कहा कि खाना खाने के बाद पिता के सीने में जलन हुई। सभी को लगा कि गैस है। जलजीरा वगैरह पिलाया गया और बाद में डॉक्टर को भी बुलाया गया लेकिन दो घंटे के अंदर ही वो चल बसे। बाद में पता चला कि वो दिल के मरीज थे लेकिन कद काठी को देखकर ऐसा किसी को लगता नहीं था।

अभिनेता रंजीत ने आगे कहा कि पिता के निधन के बाद वो नहीं चाहते थे कि फिल्म मेकर्स का नुकसान हो। इसलिए उन्होने सुबह 6 बजे की फ्लाइट ली और हैदराबाद गए। जहां उन्होने शत्रुघ्न सिन्हा,श्रीदेवी व सुनील दत्त के साथ एक फिल्म की शूटिंग की। विलेन के तमाम पोज दिए। मेकअप रूम में आकर उन्हे मेकअप सोडा वाटर वगैरह से साफ किया। काम करने के बाद उनका मन भारी था लेकिन उन्हे खुशी थी कि उन्होने काम निपटा दिया है। फिल्म के बाकी शूट रंजीत के डुप्लीकेट से पूरा किया गया। शूटिंग के बाद शाम को रंजीत जब घर आए तो पिता के रस्मों की जुड़ी बाकी चीजों को पूरा किया।

अभिनेता के मुताबिक उनके पास एक समय 80 फिल्में थी। जिनकी शूटिंग एक के बाद एक हो रही थी। इन फिल्मों में व्यस्तता की वजह से वो अपनी कार में ही खाना खाते और कार में ही सोते थे। रंजीत को उनके खलनायिकी वाले रोल के लिए जाना जाता है। पर वास्तव में निजी लाइफ रंजीत की इससे काफी अलग है।

ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan की अपकमिंग फिल्म कोर्ट रूम ड्रामा होगी Section-84, रिभुदास गुप्ता करेंगे निर्देशित

ताज़ा ख़बरें