Vikram Vedha इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, Hrithik Roshan के Vedha वाले खतरनाक अवतार को देख फैंस हुए पागल 

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है, यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

Vikram Vedha released on  OTT Hrithik Roshan fans went crazy:  बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘विक्रम वेधा’ जिसका फैंस कई दिनों से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार कर रहे थे। तो अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को जियो सिनेमा पर फ्री में देखा जा सकता है। 

फिल्म के जियो सिनेमा पर रिलीज होने के बाद कई फैंस ने  इस फिल्म को देख भी डाला है और फिल्म को लेकर अच्छे-अच्छे रिव्यू कर रहे हैं। फैंस को वेधा के लुक में ऋतिक रोशन काफी पसंद आ रहे हैं। फैंस इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर ट्विटर करके अपने-अपने रिव्यू दे रहे हैं। एक फैन ने इस फिल्म का रिव्यू करते हुए ट्विट किया कि, ‘’मुझे अभी भी समझ नहीं आया कि कैसे #vikramvedha एक बड़ी हिट नहीं हो पाई।इसे दूसरी बार देखना और यह अभी भी उतना ही आनंददायक है जितना थिएटर में था! ईमानदारी से, काश मैं इसे फिर से बड़े पर्दे पर देख रही होती। एक्शन, बैकग्राउंड स्कोर, परर्फोमेंस… सब कफी अच्छा है।’’

वहीं एक दूसरे फैन ने भी इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि,’’ #VikramVedha को एक बार फिर से लंबे इंतजार के बाद जियोसिनेमा पर देखा। कहानी और एक्शन के सही संतुलन के साथ शानदार फिल्म। ऋतिक रोशन अपने सबसे अच्छे रूप में। उनकी एक्टिंग को पसंद किया। यह रीवॉच वैल्यू वाली एक तरह की फिल्म है। आपको अंत तक बांधे रखता है और आपको एक क्लिफहैंगर के साथ छोड़ देता है।’’

इसके अलावा एक और फैन ने इस फिल्म में ऋतिक की  तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘’#विक्रमवेधा ओरिजिनल फिल्म से काफी बेहतर है।  ऋतिक इस फिल्म में काफी जबरदस्त लग रहे हैं, कबीर से वेधा में उनका परिवर्तन अविश्वसनीय है। अब #फाइटर और #WAR2 की प्रतीक्षा कर रहा हूं।’’

बता दें कि, फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को पिछले साल रिलीज किया गया था। इस फिल्म में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन मुख्य भूमिकाओं में है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी। 

ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 13: Rohit Roy ने कहा मेरे पास ऐसी चीज है जो Shiv Thakare के पास नहीं है और उम्र से कुछ फर्क नहीं पड़ता है

Latest Posts

ये भी पढ़ें