Taapsee Pannu ने किया यह नेक काम, इन ख़ास लोगों के लिए रखा Blurr का स्पेशल स्क्रीनिंग 

Taapsee Pannu 'Blurr' Screening : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ब्लर को लेकर खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भी काफी एक्ससाइटमेंट देखने को मिल रही हैं। 

Taapsee Pannu ‘Blurr’ Screening : बॉलीवुड की यंग एंड टैलेंटेड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अक्सर होने दमदार फिल्मों से दर्शकों को चौंकाती रहती हैं। वही उनकी एक्टिंग पर भी दर्शक अपना दिल हार बैठते हैं। इन दिनों तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म ब्लर (Blurr) को एकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। वही इसी बीच ‘ब्लर’ फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में शहर में नेत्रहीनों के लिए इस फिल्म का एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखा था। ब्लर के इस स्पेशल स्क्रीनिंग में तापसी पन्नू, गुलशन देवैया और फिल्म के निर्माता विशाल राणा शामिल हुए।

यह तीनों सितारें स्क्रीनिंग के दौरान काफी मस्ती करते नजर आए। इस बारें में बात करते हुए विशाल राणा ने कहा, “‘ब्लर’ एक बहुत ही खास फिल्म है और इसे इतने खूबसूरत दर्शकों के साथ साझा करना आनंददायक था। उन्होंने वास्तव में फिल्म का आनंद लिया और फिल्म की पेचीदगियों से खुद को जोड़ पाए। मैं वास्तव में फिल्म पर उनके विचारों की सराहना करता हूं। “

बात करें अगर तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ब्लर (Blurr) के बारें में तो यह एक अंधी लड़की की मौत और उसकी जुड़वाँ बहन द्वारा इसकी जाँच की कहानी होगी, जो धीरे-धीरे अपनी दृष्टि खो रही है। इस फिल्म का निर्माण विशाल राणा के एखेलन प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और आउटसाइडर फिल्म्स ने किया है। तापसी पन्नू की मच अवेटेड फिल्म ‘ब्लर’ की स्ट्रीमिंग जी5 पर 9 दिसंबर से होगी।

यह भी पढ़ें : Manoj Bajpayee की हार्ड हिटिंग कोर्ट रूम ड्रामा ‘Bandaa’ का पोस्टर हुआ रिलीज़, इंटेंस लुक में नजर आए एक्टर 

Latest Posts

ये भी पढ़ें