spot_img
spot_img

जरूर देखें

Shahid Kapoor की Bloody Daddy का Trailer देखकर फैंस बोले फिल्म को थियेटर में रिलीज करना चाहिए था

Shahid Kapoor Bloody Daddy trailer drops fans demand theatrical release: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता शाहिद कपूर की बुप्रतीक्षित फिल्म बल्डी डैडी का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर धांसू है। यह फिल्म जोकि ओटीटी प्लटेफॉर्म जियो सिनेमा पर 09 जून 2023 को रिलीज हो रही है। लेकिन ट्रेलर को देखने को बाद अब फैंस इस फिल्म को थियेटर में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। 

शाहिद ने इस फिल्म का ट्रेलर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा करते हुए लिखा कि, ‘’एक खूनी रात …ट्रेलर अभी आउट! #ब्लडीडैडी देखिए #BloodyDaddyOnJioCinema, 9 जून को फ्री स्ट्रीमिंग!’’ शाहिद के इसी ट्विट पर अब फैंस भी अच्छे-अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं और इस फिल्म को थियेटर में रिलीज करने की मांग कर रहे है। एक फैन ने शाहिद की इस फिल्म को थियेटर में रिलीज करने की सलाह देते हुए लिखा कि, ‘’थिएटर में लेकर आते ये फिल्म तो अच्छा रहता है लेकिन फिर भी ट्रेलर अच्छा दिख रहा है।’’ वहीं एक दूसरे फैन ने भी इस फिल्म को थियेटर में रिलीज करने की मांग करते हुए लिखा कि, ‘’प्लीज इस फिल्म को थियेटर में रिलीज करो।’’ इसके अलावा एक और फैन ने लिखा कि, ‘’थिएटर्स में रिलीज करना था।’’

फैंस को शाहिद इस फिल्म का ट्रेलर भी काफी पसंद आ रहा है। फैंस ट्रेलर की भी तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए शाहिद के ट्विट पर जवाब देते हुए लिखा कि, ‘’ओएमजी यह बहुत अमेजिंग लग रहा है …. शाहिद, राजीव और रोनित का सबसे खतरनाक कॉम्बिनेशन।’’  वहीं एक दूसरे फैन ने भी इस ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘’एक दम धमाकेदार ट्रेलर।’’ इसके अलावा एक फैन ने लिखा कि, ‘’जबरदस्त भाई, कई सालों बाद एक एक्शन पैक्ड फिल्म में।’’

ट्रेलर कैसा है?

फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है। ट्रेलर में शाहिद एक्शन अवतार में काफी जंच रहे है। इसके अलावा फिल्म में संजय कपूर, रोनित रॉय और राजीव खंडेलवाल भी काफी जंच रहे है। फिल्म का एक्शन काफी मजेदार लग रहा है, इसके अलावा म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी भी काफी जबरदस्त है। 

ये भी पढ़ें: Tiger 3 में Salman Khan को हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस से करने होंगे दो-दो हाथ 

Latest Posts

ये भी पढ़ें