spot_img
spot_img

जरूर देखें

ट्रॉफी से ज्यादा पैसों की जरुरत… पाई-पाई के लिए मोहताज हुए Ranvir Shorey? घर से निकलने के बाद का बताया प्लान!

ओटीटी प्लेटफॉर्म का मशहूर रियलिटी हो ‘बिग बॉस-3’ शुरुआत से ही काफी लाइमलाइट में है। वही शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिर चाहे वह गांव की लड़की शिवानी कुमारी हो या फिर सना मकबूल, रणवीर शौरी जैसे कलाकार हो। इसी बीच रणवीर शौरी ने घर से बाहर निकलने का प्लान भी साझा कर दिया। उन्होंने बताया कि यदि वह घर से भी निकल जाते हैं तो उन्हें ट्रॉफी से कोई खास मतलब नहीं है। उन्हें केवल 25 लाख रुपए चाहिए क्योंकि उन्हें पैसों की जरुरत है।

रणवीर शौरी ने बताई दिली इच्छा
दरअसल, शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है। यही वजह है कि शो में आए दिन कुछ नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। पिछले दिनों विशाल पांडे के थप्पड़ कांड के बाद घर में अब तक कई ऐसे कांड हो चुके हैं जो यह शो पहले से ज्यादा लाइमलाइट बटोर रहा है। अब इसी बीच रणवीर शौरी ने अपने दिल की इच्छा बताई।

दरअसल, रणवीर अरमान मलिक से बातचीत करने के दौरान बताते हैं कि घर से निकलने के बाद उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, “अगर ट्रॉफी मेरे हाथ में नहीं होती है तो मैं चाहता हूं कि यह आपके पास होनी चाहिए। मुझे ट्रॉफी से ज्यादा 25 लाख रुपयों में दिलचस्पी है। मुझे 25 लाख रुपयों की जरूरत है।” इस दौरान अरमान ने कहा कि, पैसे तो ट्रॉफी के साथ ही मिलेंगे। तब रणवीर कहते हैं कि, “ट्रॉफी का क्या मुझे अचार डालना है”

इन फिल्मों में काम कर चुके रणवीर
बता दें, रणवीर शौरी एक समय पर इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हुआ करते थे। उन्होंने ‘चांदनी चौक टू चाइना’, ‘सिंह इज किंग’ जैसे कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया लेकिन फिर एक वक्त ऐसा आया जब वह करियर के ढलान पर पहुंच गए और काम के लिए भी तरस गए। आज आलम यह है कि रणवीर शौरी पैसों के लिए भी मोहताज है। यही वजह है कि उन्होंने बिग बॉस में दस्तक दी। अब देखना दिलचस्प होगा कि रणवीर शो से बाहर निकलते हैं या ट्रॉफी उनके हाथ लगती है?

ये भी पढ़ें: सिनेमाघरों में दहशत फैलाने के बाद अब ‘Munjya’ की OTT पर दस्तक, जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म?

Latest Posts

ये भी पढ़ें