जनवरी-मार्च 2023  तक OTT  पर नंबर 1 पर रहे  Pankaj Tripathi, जानें दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन है?

बॉलीवुड और ओटीटी वर्ल्ड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी ओटीटी पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में पहने नंबर पर पहुंच गए हैं।

Pankaj Tripathi OTT: ओटीटी प्लटेफॉर्म्स ने कई अच्छे-अच्छे एक्टर्स को तराशा है, जो एक्टर सिनेमा में रहकर कुछ नहीं कर पा रहे थे वे अब अपने आप को ओटीटी के माध्यम से पेश कर रहे हैं। ओटीटी पर पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी, जितेन्द्र कुमार और  नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे एक्टरर्स ने अपना एक अलग ही नाम बनाया है। इसी बीच जनवरी 2023 से लेकर मार्च 2023 तक में कौनसे एक्टर्स ओटीटी पर सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे हैं, उसकी एक रिपोर्ट जारी हुई है। 

ऑरमैक्स मीडिया ने हाल ही में जनवरी 2023 से मार्च 2023 के बीच ओटीटी वर्ल्ड में सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे एक्टर्स की एक सूची जारी की है। इस सूची में ओटीटी प्लटेफॉर्म पर पॉपुलर रहे टॉप-10 एक्टर्स हैं। इन टॉप-10 एक्टर्स में पहले नंबर पर पंकज त्रिपाठी हैं, दूसरे नंबर पर मनोज बाजपेयी हैं और तीसरे नंबर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं। 

जनवरी 2023 से लेकर मार्च 2024 तक ओटीटी वर्ल्ड में पॉपुलर टॉप-10 एक्टर्स:

1.पंकज त्रिपाठी

2.मनोज बाजपेयी

3.नवाजुद्दीन सिद्दीकी

4.शाहिद कपूर

5.जितेन्द्र कुमार

6.अजय देवगन

7.राधिका आप्टे

8.समंथा

9.विजय सेतुपति

10.अली फैजल

बात करें पंकज त्रिपाठी का नंबर पर रहना, तो इसका कारण उनका कई वेब-सीरीज में होना। उन्होंने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लटेफॉर्म्स के लिए वेब-सीरीज में काम किया हुआ है। इसके अलाव वे एक बेहतरीन अभिनेता भी है और इसके अलावा फैंस को उनकी सादगी भी काफी पसंद है। पंकज त्रिपाटी के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म OMG-2 और फुकरे 3 में नजर आने वाले हैं। 

इसके अलावा जल्द ही वेब-सीरीज मिर्जापुर के सीजन 3 में भी नजर आ सकते हैं। वैसे फैंस को पंकज त्रिपाठी की OMG-2, फुकरे 3 और मिर्जापुर के सीजन 3 काफी ज्यादा इंतजार है। फैंस पंकज त्रिपाठी को बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार के साथ OMG-2 में एक अलग किरदार में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। OMG-2 को इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज किेए जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: जब Vinod Khanna को अपनी इस हरकत के लिए Dimple Kapadia से मांगनी पड़ी थी माफी, जानिए क्या था मामला

ताज़ा ख़बरें