- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

जानिए कैसा है Sara Ali Khan की फिल्म Gaslight का Trailer

सारा अली खान, विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह की आगामी फिल्म ‘गैसलाइट’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है

- विज्ञापन -

Sara Ali Khan Gaslight: बॉलीवुड की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री सारा अली खान की आगामी फिल्म ‘गैसलाइट’ का ट्रेलर आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर काफी शानदार है। इस फिल्म में सारा अली खान, विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिकाओं में है।

अब बात करें फिल्म ‘गैसलाइट’ के ट्रेलर की, तो ट्रेलर की शुरुआत एक विकलांग लड़की मीशा (सारा अली खान) के घर वापसी होती है। मीशा कई दिनों बाद अपने घर पर लौटती है। मीशा का स्वागत उसके घर की एक महिला रुकमणी ( चित्रांगदा सिंह) द्वारा किया जाता है। घर में एंट्री लेने के बाद मीशा से रुकमणी से अपने पिता के बारे में पूछती है। इसपर रुकमणी जवाब देती है कि चिंता मत करो तीन चार दिन में आ जायेंगे। 

- विज्ञापन -

लेकिन मीशा के पिता (राजसाहब) के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं मिलती है। इसके बाद मीशा की मदद करने के लिए कपिल (विक्रांत मैसी) नाम का एक शख्स आता है। फिर ट्रेलर के बीच में मीशा को उसके पिता राजसाहब की एक झलक देखने को मिलती है। हालांकि, उसके बाद मीशा को पता चलता है कि उसके पिता की हत्या कर दी गई है और उससे घर की ही सदस्य इस हत्या का रहस्य छुपा रहे हैं। 

देखा जाए तो फिल्म गैसलाइट का ट्रेलर काफी शानदार है। फिल्म का ट्रेलर आखिरी तक बांध कर रखता है। ट्रेलर में राजसाहब की मौत को लेकर काफी सस्पेंस छिपा हुआ है। ट्रेलर के बीच-बीच में लगता है कि राजसाहब की मौत हुई भी है या नहीं। ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म में काफी सस्पेंस देखना को मिलेगा। 

- विज्ञापन -

अब बात करे फिल्म के ट्रेलर में एक्टर्स की एक्टिंग की, तो सारा अली खान पहली बार एक सीरीयस फिल्म में काफी सीरीयस अभिनय करती हुई नजर आ रही हैं। ट्रेलर देखकर लगता है कि सारा अली खान ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। सारा किरदार में घुसती हुई दिखीं है। अगर बात करें  विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह की तो यह दोनों अभिनेता भी फिल्म के ट्रेलर में काफी मजबूत नजर आ रहे हैं। 

बता दें कि, इस फिल्म को पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स और 12th स्ट्रीट एंटरटेनमेंट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 31 मार्च 2023 को  रिलीज होगी।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Aamir Khan की ठुकराई इन फिल्मों ने बदली थी Shah Rukh Khan और Salman Khan की किस्मत

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -