जानें कैसी है Sunil Grover की United Kacche

कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर की वेब-सीरीज यूनाईटेड कच्चे को रिलीज कर दिया गया है। यह सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

Sunil Grover United Kacche: जानें-मानें कॉमेडियन और बेहतरीन अभिनेता सुनील ग्रोवर की वेब-सीरीज यूनाईटेड कच्चे को 31 मार्च 2023 को रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया गया है। यह सीरीज दर्शकों को और क्रिटिक्स को काफी पसंद आ रही है।

इस सीरीज में सुनील ग्रोवर कॉमिक टाइमिंग काफी जबरदस्त है। वेब-सीरीज को यूनाईटेड कच्चे को लेकर फैंस और क्रिटिक्स ने भी अपने-अपने रिव्यू दिए हैं। इस सीरीज का रिव्यू करते हुए फिल्म इंडस्ट्री के जानें-मानें फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’सुनील ग्रोवर, सतीश शाह, मनु ऋषि और अन्य जैसे कुछ दिग्गज नामों द्वारा एक ताज़ा लेकिन मजा देने वाली और आकर्षक वेब सीरीज! निस्संदेह एक पूर्ण पैकेज और अवश्य देखें, #ZEE5 पर #UnitedKacche, अभी स्ट्रीम हो रही है।’’

वहीं दूसरी ओर एक फैन ने इस वेब-सीरीज के एक सीन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, ‘’भुल्लर जी और टैंगो के बीच की यह बातचीत सबसे ईमानदार और आंखें खोलने वाली है। दिल को छू लेने वाली और ईमानदारी से मज़ेदार वेब-सीरीज। पूरी टीम ने बहुत अच्छा काम किया है।’’ एक फैन ने इस वेब-सीरीज पर ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’United Kacche शुरू से अंत तक भावनाओं का एक रोलरकोस्टर है। आपको ग्रोवर के अभिनय से प्यार हो जाएगा, एक यादगार प्रदर्शन के रूप में सामने आया।’’
https://twitter.com/Sumitmittalind/status/1642553108013412353

इसके अलावा एक यूजर ने सुनील ग्रोवर के अभिनय की तारीफ करते हुए इस वेब-सीरीज के बारे में लिखा कि, ‘’यूनाइटेड कच्चे में सुनील ग्रोवर विदेशों में भारतीयों के सामने आने वाली सभी समस्याओं को रेखांकित करते हुए एक आशाजनक भूमिका निभाते हैं! बढिया कहानी, शीर्ष कलाकार और अभिनय और हास्य तो एक नंबर!’’ वहीं एक यूजर ने इस सीरीज को आनंदपूर्ण बताते हुए लिखा कि, ‘’यूनाइटेड कच्चे देख कर वीकेंड ही बेस्ट हो गया मेरा तो। धन्यवाद सुनील ग्रोवर और पूरी टीम।’’

बता दें कि, वेब-सीरीज यूनाईटेड कच्चे को मानव शाह और धर्मपाल ठाकुर द्वारा निर्देशित किया गया है। यह आठ एपिसोड की एक सीरीज है। इस सीरीज में सुनील ग्रोवर मुख्य किरदार में है।

ये भी पढ़ें: Bharti Singh ने बेटे Golla को पहले बर्थडे पर बनाया MasterChef, शेयर की क्यूट तस्वीरें

ताज़ा ख़बरें