Netflix पर Kartik Aryan की Shehzada नहीं हुई रिलीज, फैंस हुए नाराज

बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा को नेटफ्लिक्स पर 01 अप्रैल 2023 को रिलीज किया जाना था, लेकिन इस फिल्म को अभी तक रिलीज नहीं किया गया है।

Kartik Aaryan Shehzada Netflix: बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की फ्लॉप फिल्म ‘शहजादा’ को 01 अप्रैल 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाना था। लेकिन इस फिल्म को अभी तक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं किया गया है। इस फिल्म को ओटीटी प्लटेफॉर्म पर न रिलीज किए जाने पर फैंस काफी नाराज हो गए है।

फैंस नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जाकर फिल्म ‘शहजादा’ को रिलीज न किए जाने पर कमेंट कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म्स और सीरीज के स्ट्रीमिंग करने की डेट्स का शेड्यूल साझा किया, इस शेड्यूल में शहजादा रिलीज डेट न होने पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’शहजादा का क्या हुआ?? वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’शहजादा।’ इसके अलावा और कई फैंस ने भी अपने कमेंट में शहजादा के बारे में पूछा है। लेकिन नेटफ्लिक्स इंडिया ने अभी तक फैंस के इस सवाल का जवाब नहीं दिया है कि फिल्म शहजादा को क्यों अभी तक रिलीज नहीं किया गया है।

बता दें कि, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया ने पिछले महीने मार्च में फिल्म ‘शहजादा’ को अप्रैल में रिलीज करने की घोषणा की थी। नेटफ्लिक्स इंडिया ने 01 अप्रैल 2023 को फिल्म शहजादा को रिलीज करने की घोषणा की थी। हालांकि, इस फिल्म को अभी तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं किया है। इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने भी अभी तक फिल्म को रिलीज न किए जाने का कारण अभी तक नहीं बताया है।

इसके अलावा इस फिल्म के मेकर्स ने भी इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर क्यों नहीं रिलीज किया गया है, को लेकर अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है। साथ ही में फिल्म के हीरो कार्तिक आर्यन ने भी अपनी इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर न रिलीज किए जाने को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब देखते हैं कि इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर कब रिलीज किया जायेगा।

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘शहजादा’ को 17 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

ये भी पढ़ें: Dinesh Lal Yadav निरहुआ के सॉन्ग ‘बुल्डोज़र बाबा चाँप रहे हैं’ पर यूजर ने कहा कि अब तुम्हें सांसद ने बनने देंगे

ताज़ा ख़बरें