Gurmeet Choudhary Maharana Pratap: टीवी और फिल्मों के चर्चित अभिनेता गुरमीत चौधरी अपने एक्टिंग करियर का सबसे कठिन किरदार निभाने जा रहे हैं। वे सिसोदिया वंश के राजपूत महाराणा प्रताप का किरदार निभाने जा रहे है। वे डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब-सीरीज महाराणा में क्षत्रीय राजवंशी महाराणा प्रताप का किरदार निभायेंगे। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता गुरमीत चौधरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस सीरीज का प्रोमो वीडियो साझा करते हुए दी।
उन्होंने प्रोमो वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, ‘’विनम्र हूं इस किरदार को निभाने के लिए। हृदय में जिनके महादेव, रण में जो महावीर। देखिए #महाराणा प्रताप के असीम बहादुरी की कहानी।’’ साझा किए गए वीडियो में गुरमीत, महाराणा प्रताप के गेटअप में शिवलिंग के सामने बैठे पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। महाराणा प्रताप के गेटअप में वे काफी खतरनाक लग रहे हैं।
फैंस को भी उनका यह लुक काफी पसंद आ रहा है। इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’आशा है कि आप किरदार के साथ पूरा न्याय करेंगे , हाथ जोड़ कर विनती है।’’ इस कमेंट पर गुरमीत ने भी रिप्लाई किया है। उन्होंने हाथ जोड़ते हुए एक इमोजी के साथ इस कमेंट पर रिप्लाई दिया है। वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’जब मैं बच्चा था तब आपको राम का किरदार निभाते हुए देखा था और अब आपको महाराणा प्रताप के वयस्क होने का किरदार निभाते हुए देखूंगा !! आपको स्क्रीन पर वापस देखकर बहुत खुशी हुई।’’ इसके अलावा एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’काफी उत्साहित हूं, देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’’
बता दें कि, इस वेब-सीरीज को नितिन चंद्रकांत देसाई द्वारा निर्देशित किया जायेगा। इस वेब-सीरीज की स्क्रिप्ट को टीवी सीरीयल ‘देवों के देव महादेव’, ‘शनि’ और ‘राधाकृष्ण’ जैसे टीवी सीरीयलों की स्क्रिप्ट लिखने वाले उत्कर्ष नैथानी द्वारा लिखा गया है। इस सीरीज में गुरमीत के अलावा चर्चित टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित, महारानी अजबदे का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगी। इस सीरीज की शूटिंग कर दी गई है। जल्द इस सीरीज की रिलीज डेट को बताया जायेगा। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जायेगी।
ये भी पढ़ें: Kartik Aaryan की फिल्म Shehzada का ट्रेलर Burj Khalifa पर दिखाया गया