Jubilee में Sidhant Gupta की एक्टिंग पर लोगों ने क्या बोला?

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमजेन प्राइव वीडियो पर हाल ही में रिलीज हुई सीरीज जुबली दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

Sidhant Gupta Jubilee: हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब-सीरीज ‘जुबली’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। प्रोसेनजीत चटर्जी, अपारशक्ति खुराना, अदिति राव हैदरी और सिद्धांत गुप्ता जैसे बेहतरीन कास्ट ने सीरीज जुबली को काफी मजेदार बना दिया है। इस सीरीज सभी अभिनेताओं ने उत्कृष्ट अभिनय किया है। लेकिन इस सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने हैं अभिनेता सिद्धांत गुप्ता। 

फैंस और क्रिटिक्स को वेब-सीरीज में सबसे ज्यादा अच्छी एक्टिंग अभिनेता सिद्धांत गुप्ता की लगी है। सिद्धांत की बेहतरीन एक्टिंग को लेकर फैंस और क्रिटिक्स ट्विटर पर अच्छी-अच्छी बातें लिख रहे हैं। एक यूजर ने सीरीज जुबली में सिद्धांत गुप्ता को जय खन्ना के किरदार के लिए बेहतरीन चॉइस बताते हुए ट्विट किया कि, ‘’जय खन्ना के रूप में सिद्धांत गुप्ता पर कुछ विचार, #जुबली में राज कपूर जैसा चरित्र।वह – चरित्र और अभिनेता दोनों – सचमुच अपनी उपस्थिति से शो को जीवंत कर देता है। इस तरह के आकर्षक, जबरदस्त जादू और इतनी स्पष्ट सुंदरता का प्रदर्शन।’’

वहीं एक दूसरे यूजर ने सिद्धांत गुप्ता पर ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’#जुबली में सिद्धांत गुप्ता को कास्ट करना विक्रमादित्य मोटवाने एक जीनियस मूव है। उसके पास एक सितारे के सभी गुण हैं – जेम्स डीन का कर्कश चुंबकत्व रॉबर्ट डी नीरो की शांत तीव्रता से मिलता है। साथ ही, उस बरसात की रात में उसका और वामिका का एक कार की हेडलाइट से रोशन किया गया शॉट… सुंदर!।’’

इसके अलावा एक फैन ने सिद्धांत गुप्ता की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘’क्या वापसी है !!प्रदर्शन जो वास्तव में ‘ए स्टार इन मेकिंग’ कहता है। मुझे लगता है कि जय खन्ना को  बॉलीवुड की महान ‘सुनहरी तिकड़ी’ के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में बनाया गया है और #सिद्धांतगुप्ता ने इसे शानदार ढंग से निभाया है। वह सचमुच सीरीज को अपने कंधे पर बाकी #जुबली से बड़े सपोर्ट के साथ ऊपर ले जाते हैं।

ये भी पढ़ें:Gadar 2 के निर्देशक Anil Sharma ने Shilpa Shetty के बच्चों को लेकर बोली यह बात

Latest Posts

ये भी पढ़ें