फैंस ने Shantanu Maheshwari की Tooth Pari: When Love Bites पर दिए ऐसे रियक्शन, जाने क्या देखने लायक है यह सीरीज?

हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई अभिनेता शांतनु माहेश्वरी और अभिनेत्री तान्या मानिकतला टूथ परी पर फैंस के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।

Shantanu Maheshwari Tooth Pari When Love Bites: बॉलीवुड और ओटीटी वर्ल्ड के जाने-माने अभिनेता शांतनु माहेश्वरी और अभिनेत्री  तान्या मानिकतला की वेब-सीरीज ‘टूथ परी: व्हेन लव बाइट्स’ को हाल ही में ओटीटी प्लटेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। यह एक हॉरर-कॉमेडी सीरीज, इस सीरीज को लेकर फैंस की अच्छी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

फैंस इस सीरीज को लेकर ट्विटर पर ट्विट करके अपनी-अपनी राय दे रहे है। एक फैन ने इस हॉरर-कॉमेडी सीरीज का रिव्यू करते हुए लिखा कि, #टूथपरी इस बात का उदाहरण है कि भारतीय साइंस फिक्शन कैसी होनी चाहिए! यह एक मास्टरपीस है @PratimDGupta !भारतीयता, संदर्भ, ईस्टर अंडे और प्रामाणिक बंगाली सेटिंग पसंद आई।अवश्य देखें @NetflixIndia।’’

वहीं एक दूसरे फैन ने इस सीरीज की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘’ठीक है, #टूथपरी शायद भारत में बनी सबसे अच्छी हॉरर कॉमेडी में से एक है। कहानी हल्की है, लेकिन कैंपी वाइब्स, कोलकाता का उपयोग, पात्र, और प्रदर्शन ( शांतनु माहेश्वरी और तान्या मानिकतला की केमिस्ट्री एक आकर्षण हैं) इसे बहुत ही देखने योग्य बनाते हैं।’’

एक फैन ने यूजर ने ट्विट करते हुए लिखा कि, लव बाइट को भूल जाइए, ‘’यह एक क्लासिक गर्दन काटने वाली प्रेम कहानी है जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है ? अवश्य देखें #टूथपरी@NetflixIndia!टॉप लेवल का स्क्रीन प्ले, संगीत, कहानी और प्रॉप्स के साथ मुख्य अभिनेताओं द्वारा शानदार प्रदर्शन।’’

इसके अलावा एक फैन ने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘#टूथपरी जब लोग कहते हैं कि आज का सिनेमा और कहानियां सिर्फ बेकार हैं और दिलचस्प नहीं हैं, तो आपको #टूथपरीऑननेटफ्लिक्स देखना चाहिए। देखने के लिए अच्छे दृश्यों के साथ एक अच्छी स्क्रिप्ट और कहानी। बस 8 की जगह 6 एपिसोड होते तो और मजा आ जाता। एक शब्द – बढिया।’’

फैंस के अलावा फिल्म क्रिटिक ने भी इस सीरीज को लेकर अच्छे रिव्यू दिए है। बता दें कि, इस सीरीज को प्रीतम डी गुप्ता द्वारा निर्देशित किया गया है। इस सीरीज में एक डेंटिस्ट और एक वेम्पाइर की कहानी को दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें: Lucknow Super Giants के मैच हारने पर फैंस ने Khesari Lal Yadav को कोसा, अभिनेता को बोला पनौती

Latest Posts

ये भी पढ़ें