Garmi को देखकर फैन को Irrfan Khan की Haasil की याद आ गई, जाने इस सीरीज में नया क्या है?

तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित हाल ही में रिलीज ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लाईव पर रिलीज हुई वेब-सीरीज ‘गर्मी’ पर फैंस के लिए मिले-जुले रिएक्शन प्राप्त हो रहे हैं।

Garmi  Irrfan Khan Haasil: बॉलीवुड को ‘हासिल’, ‘पान सिंह तोमर’ और ‘साहेब बीबी और गैंगस्टर’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले निर्देशक तिग्मांशु धूलिया अब एक और जबरदस्त वेब-सीरीज लाए हैं। इस वेब-सीरीज का नाम है ‘गर्मी’। सीरीज ‘गर्मी’ को हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लाइव पर रिलीज कर दिया है। यह सीरीज फैंस को काफी पसंद आ रही है। हालांकि, इस सीरीज को फिल्म क्रिटिक्स के मिले जुले रिएक्शन प्राप्त हुए हैं। 

बहरहाल ये सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। वे इस सीरीज को लेकर ट्विटर पर ट्विट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने इस सीरीज पर ट्विट करते हुए इस सीरीज को दिवंगत अभिनेता इरफान खान की फिल्म हासिल  से तुलना कर दी है। यूजर ने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’इस गर्मी में #Garmi देखी। #TigmanshuDhulia #Haasil की पुरानी यादों के साथ वापस आ गए हैं.. पूरी तरह से देखने लायक !!’’

वहीं एक दूसरे यूजर ने भी इस सीरीज की तारीफ करते ट्विट किया कि, ‘’#गर्मी को #गर्मी में देख के मजा आ गया, शानदार डायलॉग्स, बेहतरीन कास्टिंग, बेहतरीन किरदार, #मुकेश तिवारी अपनी छोटी सी भूमिका में कमाल के थे, सीरीज #हासिल का एक उन्नत संस्करण हो सकता है लेकिन हम सभी इसे देखना चाहते थे। यह सीरीज पूरी तरह से देखने लायक है।’’

इसके अलावा एक और यूजर ने इस सीरीज पर ट्विट करते हुए लिखा कि, चार एपिसोड देखे… #Garmi एक आउट-एंड-आउट प्रोपेगैंडा सीरीज़ है, जिसे हवाला चैनलों के माध्यम से #GeorgeSoros के पैसे से बनाया गया हो सकता है।#TigmanshuDhulia और #SwaroopSampat जैसे लोगो पर बेहूदा विरूपण और तथ्यों को उलटने के लिए, हमें गुमराह करने के लिए शर्म आनी चाहिए।’’

बता दें कि, सीरीज गर्मी को तिग्मांशु धूमिया द्वारा निर्देशित किया गया है। इस सीरीज में व्योम यादव, अरविंद शुक्ला के मुख्य किरदार में हैं। इस सीरीज में इलाहाबाद विश्विविद्यालय की छात्र राजनीति के बारे में दिखाया गया है। 

ये भी पढ़ें: मेरे समय में देश में 8000 मान्यता प्राप्त पत्रकार थे, लेकिन अब हर कोई पत्रकार है: Amitabh Bachchan

Latest Posts

ये भी पढ़ें