सिनेमाघरों के बाद OTT पर कब और कहां स्ट्रीम होगी Bad News? एंटरटेनमेंट से लबरेज हैं Vicky Kaushal की ये फिल्म!

इस फिल्म में मशहूर एक्ट्रेस नेहा दी धूपिया कैमियो करती दिखाई देगी। फिल्म के गाने काफी जबरदस्त है वहीं तृप्ति के कुछ बोल्ड लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया।

किसी भी रोल में पानी की तरह ढल जाने वाले विक्की कौशल की फिल्म ‘बेड न्यूज़’ सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा एमी विर्क और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी है। बता दे फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और फिल्म को अच्छा खास रिस्पांस मिल रहा है। इसी बीच हर कोई यह जानने के लिए काफी उत्सुक है कि आखिर ‘बेड न्यूज़’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब और कहां दस्तक देने वाली है? तो चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में…

ड्रामा और इमोशंस से भरपूर बेड न्यूज
19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘बेड न्यूज़’ आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित है। बता दे आनंद तिवारी ने अक्षय कुमार स्टारर ‘गुड न्यूज़’ भी बनाई है। फिल्म में विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की जोड़ी दर्शकों को खूब भा रही है और तीनों ने अपने-अपने किरदार के साथ बखूबी न्याय किया है।

इस फिल्म में आपको कॉमेडी के साथ-साथ ड्रामा और इमोशंस भी देखने को मिलेंगे। बता दे इस फिल्म में मशहूर एक्ट्रेस नेहा दी धूपिया कैमियो करती दिखाई देगी। फिल्म के गाने काफी जबरदस्त है. वहीं तृप्ति के कुछ बोल्ड लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया।

कितनी हुई फिल्म की कमाई?
यदि बात कर ली जाए फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में तो दावा किया जा रहा है कि, अमेजॉन प्राइम वीडियो ने बेड न्यूज़ के ओटीटी राइट्स सिक्योर कर लिए हैं। कहा जा रहा है कि सिनेमाघरों में रिलीज के 2 महीने बाद ‘बेड न्यूज़’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। हालांकि अभी तक इस फिल्म को लेकर ऑफीशियली बयान सामने नहीं आया है ‌

रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म ने तीन दिन में 29.55 करोड़ का कारोबार किया है जबकि इसका वर्ल्डवाइड आंकड़ा 40 करोड़ के आसपास पहुंच गया। वहीं फिल्म का बजट 80 करोड़ है। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म जल्दी ही हिट लिस्ट में शामिल हो सकती है।

ये भी पढ़ें: सिनेमाघरों के बाद ‘भैया जी’ का OTT की तरफ रुख, जानें कब और कहां रिलीज होगी मनोज बाजपेयी की फिल्म?

Latest Posts

ये भी पढ़ें