Anupam Kher Sikandar Kher Tooth Pari: हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब-सीरीज ‘टूथ परी: व्हेन लव बाइट्स’ फैंस को काफी पसंद आ रही है। इस सीरीज में अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने भी एक अहम किरदार निभाया है। इस सीरीज में अपने बेटे की एक्टिंग देखकर अनुपम खेर भी खुश हो गए हैं। उन्होंने इस सीरीज में अच्छी एक्टिंग के लिए सिकंदर खेर की तारीफ की है।
अनुपम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपने बेटे की सीरीज टूथ में उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हुए ट्विट किया। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’#टूथपरी का पहला सीजन देखा @NetflixIndia मुझे बहुत पसंद आई ये सीरीज। इस सीरीज को प्रीतम गुप्ता द्वारा शानदार ढंग से निर्देशित किया गया। हर कलाकार की लाजवाब एक्टिंग। लेकिन मुझे गर्व के साथ कहना होगा कि सिकंदर खेर ने अपने करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। निराशा से लेकर अकेलेपन, उदासी से अच्छाई तक की भावनाओं को सही ढंग से पेश किया। सीरज में बारिश में उनका पागल उदास वाला डांस लंबे समय तक दर्शकों को डरायेगा! जय हो!’’
सिकंदर ने भी अनुपम के इस ट्विट पर जवाब देते हुए लिखा कि, ‘’पापा मेरे पास इसके लिए शब्द नहीं है।’’ अनुपम खेर के अलावा फैंस भी सिकंदर की इस सीरीज में अच्छी एक्टिंग को लेकर तारीफ कर रहे है। एक फैन ने अनुपम के इस ट्विट पर रिप्लाई देते हुए लिखा कि,’’अपने नाम के अनुरूप सिकंदर खेर बॉलीवुड पर राज करेंगे… उन्हें जो भी मौका मिला है, सिकंदर ने बार-बार खुद को साबित किया है। उनका करियर ग्राफ बेहद शानदार रहा है। उम्मीद है कि मैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा पर्दे पर देखूंगा।’’
वहीं एक दूसरे फैन ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’सिकंदर खेर द्वारा शानदार अभिनय … उन्होंने औरंगज़ेब में भी अच्छा अभिनय किया और जानते थे कि उन्हें और अधिक अवसर मिलने की संभावना है !!!’’ इसके अलावा एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’सर टूथ परी को देखा सिकंदर ने अच्छा अभिनय किया है।’’
ये भी पढ़ें:इस हफ्ते Tooth Pari: When Love Bites समेत इन वेब-सीरीज और फिल्मों को सबसे ज्यादा देखा गया है