Amitabh Bachchan की Uunchai अब बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर मचाएगी धमाल, कमाई में तोड़े रिकार्ड्स

Uunchai OTT Release : सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित फिल्म ऊंचाई ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया हैं। इस फिल्म ने शानदार कमाई कर अब जल्द ओटीटी पर देगी दस्तक। पढ़ें पूरी खबर।

Uunchai OTT Release : अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ऊंचाई (Uunchai) को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला हैं। राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ‘उंचाई’ अपनी सफलता के नए आयाम तय कर रही हैं। इस फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ते हो गए हैं मगर यह फिल्म सिनेमाघरों में हर वर्ग के बीच काफी धूम मचा रही हैं। इस फिल्म को चारों ओर से खूब वाहवाही मिल रही हैं। वही इस फिल्म को देखने की उत्सुकता देखी जा रही हैं। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी से सजी फिल्म ऊंचाई अपने उम्दा विषय और स्टार वैल्यू को लेकर चर्चा में है और माउथ ऑफ पब्लिसिटी की वजह से लोग थिएटर में अपनी हाजिरी दर्ज करा रहे हैं।

दरअसल आपको बता दे कि जहा महिलाओं का झुंड,परिवारों, वरिष्ठ नागरिको का संघ और परिवार के लोगों के अलावा 26/11 के नायक भी उंचाई के विशेष शो में जा रहे हैं और इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उंचाई उम्मीद और खुशी को फिर से जगा रहा है और जनता के बीच दोस्ती के बंधन को नवीनीकृत कर रहा है। इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 30.49 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया हैं और अब भी यह फिल्म शानदार बिज़नेस कर रही हैं। वही फिल्म ने भारत में 23.62 करोड़ का कलेक्शन किया हैं। ऊंचाई फिल्म को देख चुकी दर्शक इससे अपने आप को जोड़ रहे हैं,जिसने उनकी बेस कैंप की यादें वापस ला दीं, जहां उन्होंने अपने स्वयं के जीवन को फिर से प्रकट होते हुए देखा, तो दूसरों में उंचाई उनके पंखों के नीचे हवा बन गई है ताकि वे अपने स्वयं के एवरेस्ट को माप सकें।

बीते दिन ऐसी ख़बरें थी कि थिएटर्स के बाद यह फिल्म ओटीटी पर भी जल्द धमाल मचानेवाली हैं। ऐसे में फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या कहते हैं, “ऊंचाई हमेशा दर्शकों को थिएटर में वापस लाने के लिए ही थी। फिल्म की स्केलिंग और भव्यता ऐसी है कि इसे बड़े पर्दे पर अनुभव करने का मजा ही कुछ और है।” वही ऊंचाई के निर्माता महावीर जैन कहते हैं, “हम केवल चार से पांच महीने बाद ओटीटी के बारे में सोच रहे हैं। इस समय उंचाई अपना खुद का एवरेस्ट फतेह कर रहा है! जिसकी हमे बेहद खुशी हैं।”

दरअसल फिल्म ‘उंचाई’ राजश्री प्रोडक्शंस की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है। इस फिल्म में वरिष्ठ स्टार कास्ट के साथ समुद्र तल से 17000 से अधिक फीट की ऊंचाई पर शूट किया गया। ‘ऊंचाई’ सूरज आर बड़जात्या द्वारा निर्देशित और महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। उंचाई ने 11.11.22 को सीमित रिलीज प्रारूप में सिनेमाघरों को हिट किया और यह परिवार, दोस्ती और आशा की गहराई को दिखाती हैं।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 16 से बाहर आते ही Gautam Vig ने Soundarya Sharma को लेकर कही यह बात

ताज़ा ख़बरें