साउथ की एक अच्छी रीमेक है Alaya F की फिल्म  U-Turn 

हाल ही में ओटीटी प्लटेफॉर्म पर रिलीज हुई अलाया एफ की फिल्म यूटर्न दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

Alaya F  U-Turn: बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री अलाया एफ की फिल्म ‘यूटर्न’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स पसंद आ रही है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यू दिए है। इस फिल्म को लेकर यूजर्स और फिल्म क्रिटिक्स ट्विटर पर ट्विट्स कर रहे हैं। 

एक यूजर ने इस फिल्म की साउथ की एक अच्छी रीमेक बताते हुए ट्विट किया कि,’’#यूटर्न रिव्यू:-यह फिल्म श्रद्धा श्रीनाथ स्टारर 2016 में इसी नाम की कन्नड़ फिल्म का रीमेक है।बॉलीवुड से हमारे लिए एक और रीमेक, लेकिन हां!! यह एक अच्छी फिल्म थी। अलाया फिल्म की लीडिंग एक्ट्रेस हैं। राजेश और मनु शानदार अभिनेता हैं। प्रियांशु ने भी बहुत अच्छा काम किया है… यदि आपने अभी तक मूल फिल्म नहीं देखी हैं तो आप इसे देख सकते हैं। रेटिंग : 3.10/5।’’

वहीं एक दूसरे यूजर ने इस फिल्म को मिला-जुला रिव्यू देते हुए लिखा कि, ‘’यू टर्न – #UTurn का पहला भाग मूल फिल्म के हिसाब से ठीक रहता है, हालांकि, दूसरा भाग खेल बिगाड़ता है क्योंकि ट्विस्ट और बड़े खुलासे मजेदार नहीं लगते हैं। लेखक-निर्देशक आरिफ खान ने स्क्रिप्ट को बदलने और अपनी क्रिएटिविटी लाने की कोशिश की, लेकिन बुरी तरह असफल रहे।’’

एक यूजर ने अलाया की एक्टिंक की तारीफ करते हुए लिखा कि, .’’@AlayaF___ #UTurn में वास्तव में देखने लायक लग रही हैं! अभिनेत्री बहुत अच्छी तरह से आत्मविश्वास का परिचय देती है और फिल्म में कमजोर और मजबूत दोनों दृश्यों में सहज दिखती हैं।’’

इसके अलावा एक और यूजर ने फिल्म में अलाया की एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘’अगर कोई एक अभिनेत्री है जो हर दूसरी फिल्म के साथ अभिनय की कला में महारत हासिल कर रही है, तो वह जरूर है@AlayaF___! #UTurn में उसने क्या प्रदर्शन दिया है! प्रभावशाली!’’

बता दें कि, फिल्म यूटर्न को आरिफ खान द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म साल 2016 में आई कन्नड़ फिल्म यूटर्न की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। 

ये भी पढ़ें:  इस शख्स ने कहा कि Sara Ali Khan फिल्में नहीं मिल रही हैं, इसलिए उन्हें Ashish Chanchlani जैसे छोटे-मोटे यूट्यूबर  का सहारा लेना पड़…

ताज़ा ख़बरें