spot_img
spot_img

जरूर देखें

OTT पर Bhediya  को देखने के बाद फैन बोला हम सिर्फ  Flying Jatt जैसी घटिया फिल्मों को देखने के ही लायक है

After watching Bhediya on OTT fans reacts: बॉलीवुड के प्रतिभासशाली अभिनेता वरुण धवन की फिल्म भेड़िया को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को ओटीटी प्लटेफॉर्म जियो सिनेमा पर 26 मई 2023 को रिलीज किया गया। इस फिल्म को जियो सिनेमा पर देखने के बाद अब फैंस इस फिल्म पर अपने रिएक्शन दे रहे है। 

फैंस इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे है। एक फैन ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि,  ‘’बॉक्स ऑफिस  पर #भेड़िया फ्लॉप होने से मुझे एहसास हुआ कि हम साले सिर्फ फ्लाइंग जट्ट के लायक हैं.. फैंटेसी जॉनर में अच्छे प्रयास हमारे दर्शकों को हजम नहीं हो सकते। 2022 की #वरुण धवन की दोनों फिल्मों को इतना प्यार मिलने की उम्मीद नहीं थी। पहले जुग जुग जियो  और अब भेड़िया और भी ज्यादा।’’

वहीं एक दूसरे फैन ने भी ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’#भेड़िया को थिएटर में देखने के लिए बनाया गया था। यह शर्म की बात है कि लोगों ने इसे एक मौका भी नहीं दिया और अब इसे सिनेमाघरों में न देख पाने का पछतावा हो रहा है। यह देखने के लिए एक विजुअल ट्रीट था।’’ 

एक और फैन ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि,’’ #भेड़िया साधारण कहानी लेकिन बेहतरीन एंटरटेनर + वीएफएक्स! सुंदर सौंदर्यशास्त्र और उत्तर पूर्व भारत की सुंदरता को प्रदर्शित करता है। वरुण धवन  के लिए एकदम सही था।  ट्रांसर्फोमेशन सीन काफी बेहतरीन थे। फिल्म में नए इनोवेशन देखकर काफी मजा आया और इसके अलाव स्त्री और भेड़िया का यूनिवर्स भी देखने को मिला।’’

इसके अलावा एक और फैन ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि, भेड़िया देखकर मजा आ गयाा। काशा मेरे एग्जाम न होते तो इस फिल्म को पहले ही देख लेता। वरुण धवन ने फिल्म में बहुत अच्छी एक्टिंग की है। फिल्म ने पूरे जंगल में कांड मचा दिया। सबसे मजेदार सीन हिमेश रेशमिया के गाने तेरा सुरूर को एक चीख़ के रूप में इस्तेमाल किया गया।’’

Latest Posts

ये भी पढ़ें