Adarsh Gourav took acting seriously because of Anurag Kashyap: साल 2021 में आई फिल्म द व्हाइट टाइगर से एक अलव लेवल का स्टाडरम पाने वाले अभिनेता आदर्श गौरव जिन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। गौरव जिन्होंने ओटीटी और सिनेमा में अपने अभिनय से एक अलग एक छाप छोड़ी है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब आदर्श एक्टिंग को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं थे। लेकिन बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक अनुराग कश्यप की सलाह की वजह से आदर्श ने एक्टिंग को सीरियसली लेना शुरू कर दिया था।
आदर्श ने हाल में द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर को लेकर कई बातें साझा की है। आदर्श ने अपनी फिल्मी करियर पर बातचीत करते हुए बतयाा है कि, वे अपने पिताजी के ट्रांसफर के बाद जमशेदपुर से मुंबई आए थे। तो उन्होंने इस दौरान शाहरुख खान की फिल्म माई नेम इज खान (2010) के लिए ऑडिशन दिया था और वे इस फिल्म के लिए सिलेक्ट हो गए थे। इस फिल्म में उन्होंने ने यगं रिजवान का किरदार निभाया था। लेकिन तब वे सिर्फ 15 साल के थे और उन्हें फिल्मों में जाने का इतना शौक नहीं था।
आदर्श ने बताया कि उनका असली पेशन म्यूजिक था और वे सिंगर बनाना चाहते थे। लेकिन वे फिल्मों में एक्टिंग सिर्फ एक शौकिया तौर पर करते थे। वे फिल्मों में इसलिए काम करते थे, ताकि उन्हें पैसे मिल जाए और वे अपने म्यूजिक पर काम कर सकें। लेकिन आदर्श जिन्होंने अनुराग कश्यप के साथ एक शॉर्ट फिल्म की थी। तो इस दौरान अनुराग ने उन्हें एक्टिंग पर ज्यादा फोकस करने को कहा था। इसके बाद आदर्श ने एक्टिंग पर ध्यान देना शुरू किया।
आदर्श ने अनुराग की इस सलाह के बाद मुंबई के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग की सीखी। इसके बाद उन्होंने कई वेब-सीरीज और फिल्मों में काम किया। लेकिन साल 2021 में रामिन बहरानी द्वारा निर्देशित फिल्म द व्हाइट टाइगर ने उनकी जिंदगी बदल दी। इस फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से सबको चौंका दिया था। इस फिल्म के बाद से उन्हें बॉलीवुड में कई बड़े ऑफर्स मिलने शुरू हो गए थे।
ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba से मिली Akshara Singh, बाबा को सुनाया अपना गाना, बोली यह बात