पुण्यतिथि पर याद आईं Lata Mangeshkar, जानिए OP Nayyar के साथ कभी क्यों नहीं गाया गाना

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज पहली पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 6 फरवरी 2022 को इस महान गायिका ने दूनिया को अलविदा कहा था। लता जी ने तमाम संगीतकारों के साथ काम किया लेकिन कभी भी संगीतकार ओपी नैय्यर के साथ कोई गाना रिकॉर्ड नहीं किया

Lata Mangeshkar Death Anniversary: भारत रत्न लता मंगेशकर की आज पहली पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 6 फरवरी 2022 को इस महान गायिक ने इस दूनिया को अलविदा कहा था। लता जी की पहली पुण्यतिथि पर जहां पूरा देश उन्हे याद कर रहा है, वही उनके फैन्स तरह तरह की कलाकृतियां बना अपने पसंदीदा गायिका को याद कर रहे हैं। बात अगर लता जी के पूरे करियर की करें, तो उन्होने अपने आठ दशक के फिल्मी करियर में करीब 36 भाषाओं में 50 हजार से अधिक गाने गाए। संगीतकार गुलाम मोहम्मद से लेकर आज के दौर के तमाम संगीतकारों की धुनों पर अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा लेकिन पूरे फिल्मी सफर में कभी भी संगीतकार ओपी नैय्यर के साथ काम नहीं किया। एक मौका आया था ओपी नैय्यर के साथ काम करने का, लेकिन तब लता जी की तबीयत खराब हो गई थी। उसके बाद न तो ओपी साहब ने लता जी को कभी बुलाया और न ही लता जी ने कभी ओपी नैय्यर से कभी इसरार किया।

हिंदी सिनेमा में उन्हे स्वर कोकिला कहकर पुकारना पसंद करते हैं। संगीतकार ओपी नैय्यर यानि कि ओमकार प्रसाद नैय्यर, ओपी नैय्यर साहब ने एक से बढकर एक गीतों की कंपोजिशन की है। कई गायको की जिंदगी संवार दी। गायिका आशा भोसले को करियर की बुलंदी पर पहुंचा दिया पर ताउम्र ओपी ने लता मंगेशकर से कोई भी गीत नहीं गवाया और ना ही इस पर कभी कोई सफाई दी। सभी को यही लगता था कि ओपी की स्टाइल में लता मंगेशकर फिट नहीं बैठती हैं।लता मंगेशकर ने भी कभी इस पर ज्यादा कुछ नहीं बोला, लेकिन अपने करियर के 75 साल इस इंडस्ट्री में पूरे करने के बाद लता ने ओपी से जुडे हर सवाल का जवाब दिया था।

लता मंगेशकर के मुताबित “ओपी नैय्यर साहब ने मुझे गाने के लिए अप्रोच किया था और मैंने ओपी को डेट्स भी दिए थे, पर रिकॉर्डिंग के कुछ दिन पहले मेरी तबीयत खराब हो गई। जिसकी वजह से मैं गीत रिकॉर्ड नहीं कर पाई। ओपी नैय्यर साहब जल्दी में थे। इसलिए उन्होने बाद में गीता दत्त से रिकॉर्ड करवाया लिया था। उसके बाद कभी भी ओपी साहब ने रिकॉर्डिंग के बावत कभी कुछ नहीं कहा। हालाकि जब भी हम मिलते थे, पूरी गर्मजोशी के साथ मिलते थे। ओपी साहब भी काफी अच्छे से बातें करते थे। हमारे रिलेशन काफी अच्छे थे”।

ओपी नैय्यर के बाद लता के रिश्ते एसडी बर्मन साहब से भी बिगडे थे, लेकिन कुछ ही सालों में वो सामान्य हो गए थे।इसके अलावा लता मंगेशकर और मो.रफी साहब के रिश्ते में भी रॉयल्टी को लेकर खटास आई थी। दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे के साथ गाने नहीं गाए थे, लेकिन बाद में ये रिश्ता भी सामान्य हो गया था।

ये भी पढ़े: Awara Paagal Deewana 2 में नजर आयेंगे ये अभिनेता, नहीं बनेगी  Hera Pheri 3


ताज़ा ख़बरें