Bhojpuri Film Leke Aaja Band Baja: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में अपनी एक अलग पहचान कायम करने वाले और यूथस्टार का दर्जा पाने वाले प्रमोद प्रेमी (Pramod Premi) अब एक ब्रांड न्यू फिल्म “लेके आजा बैंड बाजा” (Leke Aaja Band Baja) मेे नज़र आएंगे। हाल ही में इस म्यूजिकल फिल्म का मुहूर्त हुआ और इस मौके पर खुद प्रमोद प्रेमी यादव मौजूद थे। टीम एंड मेकर इंटरटेंमेंटस (Team and Makers Entertainment) और ऑडियो लैब मीडिया कॉरपोरेशन (Audio Lab Media Corportaion) के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के निर्माता यूपी सिंह और सतीश पुजारी हैं फिल्म के लेखक निर्देशक रवि भूषण हैं,जो सभी भोजपुरी सितारों के साथ हिट फिल्में दे चुके है,जबकि एक्शन मास्टर दिलीप यादव व प्रोड्क्टशन का ज़िमेदारी मुन्ना सिंह को दिया गया है।फिल्म के संगीतकार ओम झा है, जो इस फिल्म के लिए मधुर म्यूज़िक तैयार करेंगे।
उललेखनीय है कि प्रमोद प्रेमी बतौर सिंगर भी काफी पसंद किए जाते हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अक्सर उनके गीत रिलीज़ होकर लोकप्रिय होते रहते हैं ऐसे में माना जा रहा है कि यह एक ऐसी संगीतमय फिल्म होगी जो उनके प्रशंसकों और भोजपुरी दर्शकों के लिए एक उपहार से कम नहीं होगी।
ये भी पढ़े: Akshara Singh Hot Video Song: लाल साड़ी पहनकर अक्षरा सिंह ने किया धमाकेदार डांस
सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी एक अलग ही अवतार में नजर आएंगे। प्रमोद प्रेमी की इस मूवी के टाइटल में ही एक ऐसा आकर्षण है, कि दर्शक सिनेमा हॉल तक खींचे चले आएंगे।
प्रमोद प्रेमी भी अपनी इस फिल्म के एनौंस्मेंट से काफी उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें फिल्म के प्रोड्यूसर डायेक्टर और पूरी टीम पर पूरा भरोसा है कि यह भोजपुरी की एक बेस्ट म्यूजिकल फिल्म बनने जा रही है जिसमें बेहतरीन गाने, रोमांस और तमाम मसाले मौजूद होंगे।
आपको बता दे इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री बॉलीवुड इंडस्ट्री को जमकर टक्कर दे रही है। भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार्स हर मुकाबले में अच्छे साबित हुए है। अपनी बेहतरीन अदाकारी से स्टार्स अपने दर्शकों का दिल जीतते आ रहे है।