Dasvi Movie Review: ‘दसवीं’ का रिव्यू पढ़कर यामी गौतम को आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर रिव्यू पोर्टल को दी मुंह तोड़ जवाब

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की फिल्म ‘दसवीं’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। जिसके बाद लगातार पोर्टल्स उसका रिव्यू कर रहे हैं लेकिन उसी में एक पोर्टल ने अपने रिव्यू से यामी गौतम को गुस्सा दिला दिया है।

Dasvi Movie Review: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘दसवीं’ 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हो चुकी है। इससे पहले ये दोनों कलाकार एकसाथ 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरकार 3’ में नजर आए थे जो कि हिट साबित हुई थी। और अब दोनों  डायरेक्टर तुषार जलोटा की इस फिल्म दसवीं’ में लीड रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक का किरदार कुछ ऐसा है, कि वो जेल से अपनी  दसवीं की परीक्षा देते हैं। और उस जेल की जेलर यामी गौतम होती हैं।

फिल्म के रिलीज होने के बाद से लगातार अलग अलग पोर्टल्स उसका रिव्यू कर रहे हैं। उसी के चलते, हमेशा क्यूट सी स्माइल देने वाली और खुशमिजाज अंदाज में रहने वाली यामी गौतम एक रिव्यू में अपनी एक्टिंग की तौहीन होते देख गुस्सा गईं। उन्होंने उस पोर्टल के रिव्यू का स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।  

 यामी ने रिव्यू से गुस्सा होकर क्या कहा?

 अपनी फिल्म ‘दसवीं’ का ये रिव्यू पढने के बाद यामी को बिलकुल अच्छा नही लगा। इसीलिए उन्होंने तुरंत ट्विटर पर लिखदिया की मै हमेशा फिल्म रिव्यू पढके बदलाव के बारे में ही सोचती हू लेकिन अगर मेरे काम के लिए मुझे इस तरह से नीचा दिखाया जाएगा तो वो मुझसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने आगे लिखा ये प्लेटफॉर्म मुझे लगातार नीचे गिराने की कोशिश करता है, मैंने कई बार इग्नोर किया लेकिन अब मुझे लगा कि इसके बारे में आवाज उठाना जरूरी है। साथ में उन्होंने ये भी लिखा कि मेरे जैसे सेल्फमेड एक्टर को अपनी योग्यता साबित करने के लिए सालों-साल मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन फिर ऐसे प्रतिष्ठित पोर्टल्स ये करके गुस्सा होने पर मजबूर करते हैं।  

ये भी पढ़े: Breaking: दिलीप कुमार की मौत के बाद अकेलेपन से घिरी सायरा बनो, एक्टर धर्मेंद ने बताई सच्चाई

ताज़ा ख़बरें