क्या इस बार Hera Pheri 3 दर्शकों को हंसा पाने में कामयाब हो पायेगी?

फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू कर दी गई है, इस फिल्म में संजय दत्त की एंट्री भी कंफर्म हो गई है

Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस फिल्म की शूटिंग की खबर पाने के बाद फैंस भी काफी खुश हैं। फैंस जोकि काफी दिनों से ‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी फरहाद सामजी को दी गई है। इसके फिल्म में हास्य विलेन के किरदार में संजय दत्त की एंट्री भी कंफर्म हो गई है।

‘हेरा फेरी 3’ पर काम शुरू होना एक अच्छी बात है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ पहली फिल्में हेरा फेरी (2000) और फिर हेरा फेरी (2006) जैसा कमाल दिखा पायेगी या नहीं। इस बात को हमे गहराई से समझने के लिए फिल्म फ्रेंचाइजी हेरा फेरी के इतिहास की ओर जाना होगा।

साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘हेरा फेरी’ को मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जानें माने निर्देशक प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित किया गया था। फिल्म ‘हेरा फेरी’ साल 1989 में आई मलयालम फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। प्रियदर्शन ने इस ओरिजिनल फिल्म को हुबुहु कॉपी किया था। लेकिन उनकी इस फिल्म को मजेदार बनाने का श्रेय लेखक नीरज वोरा को जाता है।

नीरज ने प्रियदर्शन की फिल्म ‘हेरा फेरी’ की स्क्रिप्ट को लिखा था और फिल्म के पंचलाइन वाले डायलॉग भी लिखे थे। यह नीरज वोरा की राइटिंग का ही कमाल था जो उन्होंने इस रियलिस्टिक कॉमेडी फिल्म को काफी फनी बना दिया था। इसके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और ओम पुरी जैसे बेहतरीन अभिनेताओं की एक्टिंग ने इस फिल्म में चार चांद लगा दिए थे। इस फिल्म को सिनेमाघरों में से जो भी देखकर आया था, वो पेट पकड़कर हंसा था।

फिल्म हेरा फेरी ने तो दर्शकों को काफी हंसाया ही था, लेकिन इस फिल्म के दूसरे पार्ट ‘फिर हेरा फेरी’ (2006) ने दर्शकों को और भी ज्यादा हंसाया था। लेकिन इस बार फिल्म के दूसरे भाग को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट नहीं किया था। फिल्म  ‘फिर हेरा फेरी’ को लेखक नीरज वोरा द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म को उन्होंने खुद लिखा था और खुद ही डायरेक्ट किया था। 

अब अगर हम बात करें फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ की तो इस फिल्म को फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। लेकिन फरहाद सामजी के हाथ में इस क्लासिक फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी देना ठीक फैसला नहीं लग रहा है। क्योंकि फरहाद ने ‘हाउसफुल 4’ जैसी फिल्म के साथ न्याय नहीं कर पाया था। इसके अलावा उन्होंने अन्य कॉमेडी फिल्मों के साथ भी न्याय नहीं कर पाया था। 

हालांकि ‘हेरा फेरी 3’ के मेकर्स का कहना है कि इस फिल्म की कहानी को दिवंगत नीरज वोरा द्वारा ही लिखा गया है। अगर ‘हेरा फेरी 3’ को नीरज वोरा की कहानी से ही आगे बढ़ाया जा रहा है, तो यह अच्छी बात है। लेकिन साल 2017 में नीरज के देहांत के बाद से इस फिल्म की स्क्रिप्ट में काफी बदलाव हुए हैं। अगर ओरिजिनल स्क्रिप्ट से छेड़छाड़ की गई है, तो ‘हेरा फेरी 3’ में काफी कमियां देखने को मिल सकती हैं।

 इसके अलावा ‘हेरा फेरी 3’ को प्रियदर्शन और नीरज वोरा की जोड़ी के बिना बनाए जाना भी इस फिल्म को खराब कर सकता है। फिलहाल यह फिल्म रिलीज होने के बाद पता ही चलेगा कि यह फिल्म दर्शकों को हंसाने में कितनी कामयाब हो पाती हैं।

ये भी पढ़ें: Kajal Raghwani ने Devrani Jethani और  Bhool Bhulaiya की शूटिंग की खत्म, फैंस के लिए बोली यह बात

ताज़ा ख़बरें