Suneel Darshan ने Andaaz 2 में अपने बेटे  Shiv Darshan को क्यों नहीं किया कास्ट, बोले सीक्वल में इन तीन नए लोगों को..

सुनील दर्शन ने अपनी हिट फिल्म अंदाज के सीक्वल अंदाज 2 पर काम शुरू कर दिया है।

Why Did Suneel Darshan Not Cast His Son Shiv Darshan In Andaaz 2: साल 2003 में आई अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता स्टारर हिट फिल्म ‘अंदाज’ के सीक्वल पर अब काम शुरू कर दिया गया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ही अब इस फिल्म के सीक्वल को डायरेक्ट करेंगे। अंदाज 2 में अब बिल्कुल एक नई स्टारकास्ट देखने को मिलेगी। इसी बीच सुनील ने अपनी इस फिल्म को लेकर कई जानकरियां साझा की हैं। 

सुनील ने जूम एंटरटेनमेंट को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वे अंदाज 2 को बना रहे हैं। अंदाज 2 में तीन न्यूकमर्स को लॉन्च किया जायेगा। कई सालों बाद नदीम भी अंदाज 2 से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं, नदीम इस फिल्म का म्यूजिक बनायेंगे। समीर ने इस फिल्म के लिए लिरिक्स लिखी हैं। इसके अलावा सुनील ने खुद सीक्वल की स्क्रिप्ट को लिखा है। 

इसके अलावा सुनील ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने बेटे शिव दर्शन को इस फिल्म में लीड एक्टर रूप में कास्ट क्यों नहीं किया? सुनील ने बताया कि उनके बेटे शिव इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। लेकिन जब वे ‘अंदाज 2’ की स्क्रिप्ट लिख रहे थे, तो उनके दिमाग में शिव ही थे। लेकिन जब वे उन स्थानों पर गए जहां फिल्म की शूटिंग होने वाली थी, तो उन्हें लगा कि उनके बेटे शिव इस फिल्म  के लिए परफेक्ट चॉइस नहीं हैं। 

सुनील ने कहा कि, ”उनके बेटे शिव जीते हुआ लड़का लगते हैं, सही लुक और पर्सनैलिटी के साथ। मैं वापस आया और उससे बात की और वो भी समझ गया कि मैं अपनी फिल्म को लेकर कितना ईमानदार हूं? लेकिन मैं अपनी अगली फिल्म शिव के साथ बनाऊंगा।’’ हालांकि, सुनील ने फिल्म की नई स्टारकास्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। सुनील ने कहा है कि अंदाज 1 की जान भी नई स्टारकास्ट थी और अंदाज 2 में भी नई स्टारकास्ट होगी। सुनील जल्द ही फिल्म की नई स्टारकास्ट को लेकर आधिकारिक घोषणा करेंगे। अब देखना होगा कि इस फिल्म में किन नए चेहरों को लॉन्च किया जायेगा?

ये भी पढ़ें: Bobby Deol ने कहा कि Animal में वे और Ranbir Kapoor जानवरों की तरह लड़ते हुए नजर आयेंगे, रणबीर बोले लेकिन देओल्स मरते नहीं हैं

Latest Posts

ये भी पढ़ें