Why is SRK head and mouth bandaged in Jawan: बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान की आगामी फिल्म जवान को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा कई दिनों से फैंस इस बात का जवाब चाह रहे थे कि क्यों फिल्म जवान में शाहरुख के मुंह और सर पर पट्टी बंधी हुई है। तो इसी बीच हमारे विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि फिल्म में शाहरुख के मुंह और सिर पर पट्टी क्यों बंधी हुई है। इसके अलावा मेट्रो वाले सीन के बारे में भी एक अहम जानकारी के बारे में पता चला है।
सूत्रों के अनुसार फिल्म जवान में शाहरुख एक हाफ गंजा दिखाया जायेगा, इसीलिए उनके सिर पर पट्टी बंधी हुई है। इसके अलावा मेट्रो का एक हाइजैक वाला सीन होगा, जिसमें शाहरुख मेट्रो हाईजैक से यात्रियों को बचाने के लिए एक सूटकेस को लेकर मेट्रो के अंदर घुसेंगे। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि फिल्म में शाहरुख कुच सीन्स में गंजा दिखाया जायेगा और मेट्रो हाईजैक वाला सीन भी होगा। अगर फिल्म में शाहरुख को गंजा दिखाया जाता है, तो यह पहली बार कि शाहरुख किसी फिल्म में गंजे दिखाई देंगे। इसके अलावा शाहरुख को मेट्रो हाइजैक वाले सीन में देखना भी काफी मजेदार होगा।
बता दें कि, फिल्म जवान को साउथ के निर्देशक एटली द्वारा निर्देशित किया गया है। एटली की यह पहली हिंदी फिल्म है। फिल्म जवान में साउथ के दो बड़े विजय सेतुपति और नयनतारा भी मुख्य भूमिकाओं में है। इस फिल्म में विजय सेतुपति एक निगेटिव किरदार निभा रहे हैं। वे इस फिल्म में शाहरुख से दो-दो हाथ करते हुए नजर आयेंगे। इसके अलावा इस फिल्म में सान्या मलहोत्रा भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगी। इसके अलावा इस फिल्म में संजय दत्त का कैमियो भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा खबरों की माने तो इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी कैमियो देखने को मिल सकता है। यह फिल्म सिनेमाघरों में इसी साल 07 सितंबर 2023 को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar पहुंचे Kedarnath, फैन ने पूछा अब कौन सी देशभक्ति वाली फिल्म आ रही है सर