Janhvi Kapoor Kiara Advani: बॉलीवुड की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियां जान्हवी कपूर और कियारा आडवाणी ने अपनी आगामी बड़ी पैन इंडिया फिल्मों के लिए काफी मोटी रकम चार्ज की है। सूत्रों के अनुसार जान्हवी कपूर ने जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘एनटीआर30’ के लिए पांच करोड़ रुपए की फीस ली है।
इसके अलावा कियारा आडवाणी ने रामचरण की फिल्म ‘आरसी15’ के लिए चार करोड़ रुपए की फीस ली है। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा अभिनेत्री जान्हवी कपूर और कियारा आडवाणी ने इस बात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
अगर बात करे जान्हवी कपूर की फिल्म ‘एनटीआर30’ की तो इस फिल्म में जूनियर एनटीआर मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म से जान्हवी कपूर तेलुगू फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है। यह उनकी पहली तेलुगू और पैन इंडिया फिल्म है। इस फिल्म में जान्हवी, जूनियर एनटीआर के अपोजिट नजर आयेंगी। इस फिल्म को कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।
‘एनटीआर30’ में जान्हवी कपूर के अलावा एक एक्ट्रेस को लेकर कास्टिंग अभी चल रही है। इस फिल्म में दो एक्ट्रेस अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगी। इस फिल्म में दो एक्ट्रेस के अलावा तीन विलेन होंगे। फिल्म में तीन विलेन को लेकर भी कास्टिंग चल रही है। बीच में खबरे आई थीं कि इस फिल्म में सैफ अली खान ने विलेन का किरदार निभाने के लिए हामी भर दी थी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। जूनियर एनटीआर की इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने से शुरू होने की उम्मीद है। इस फिल्म को अगले साल रिलीज किया जायेगा।
अब बात करे कियारा आडवाणी की फिल्म ‘आरसी15’ की, तो इस फिल्म में रामचरण मुख्य किरदार में है। इस फिल्म को एस. शंकर द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। कियारा आडवाणी ने इस फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग को पूरा कर लिया है। खबरों की माने तो रामचरण इस फिल्म में डबल रोल निभाते हुए नजर आयेंगे। यह सोशल-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को भी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जायेगा। कियारा आडवाणी और रामचरण की इस फिल्म को साल के अंत तक रिलीज किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Nysa Devgn ने Red Lehenge में इंटरनेट पर लगाई आग, सोशल मीडिया पर फोटोज हुए वायरल