Brahmastra 2 में कौन निभाएगा ‘देव’ का किरदार, Ayan Mukerji ने दिया जवाब

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई की। अब इसके दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र 2 में देव के किरदार पर दी प्रतिक्रिया

Brahmastra 2-Ayan Mukerji: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) ने बॉलीवुड को एक अलग मुकाम दिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही है। शाहरुख खान और नागार्जुन के कैमियों ने फिल्म में चार चाँद लगा दिए। शाहरुख खान का कैमियो दर्शकों को इतना पसंद आया कि लोगों ने इस किरदार पर फिल्म बनाने की डिमांड की। फिल्म के दूसरे पार्ट में दीपिका पादुकोण जल अस्त्र के रोल में नजर आएंगी। लेकिन देव का किरदार कौन निभाएगी यह अब भी एक सीक्रेट रखा गया है। देव के किरदार के लिए बॉलीवुड और साउथ के सितारों का नाम सामने आया है।

हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में ब्रह्मास्त्र 2 के बारे में बात की है। अयान ने ब्रह्मास्त्र 2 के रिलीज पर कहा है कि, ‘हम ब्रह्मास्त्र 2 पर काम कर रहे है और यह पहले पार्ट से 100% बेहतर है।’ फिल्म का दूसरा पार्ट 2 साल में रिलीज किया जाएगा। डायरेक्टर ने आगे कहा कि, ‘अगर हमने फिल्म के लिए 10 साल लगा दिए तो कोई भी दूसरा पार्ट देखने नहीं आएगा। हम इसे दो साल में ही पूरा कर लेंगे।’ अयान मुखर्जी दो साल के भीतर ‘ब्रह्मास्त्र पर 2: देव’ रिलीज करने वाले है।

ब्रह्मास्त्र 2 में देव के रोल के लिए ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह और साउथ एक्टर यश का नाम सामने आ रहा है। अयान से जब देव के किरदार और उसे निभाने वाले एक्टर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, ‘अभी इस सवाल का कोई जवाब नहीं है, हम सभी को इंतजार करना होगा।’ फिल्म के पहले पार्ट में भी देव के किरदार से पर्दा नहीं उठा था। इससे साफ है कि मेकर्स इस किरदार को काफी बेहद सीक्रेट रखना चाहते है। बता दें फिल्म में देव का किरदार काफी अहम है और दूसरे पार्ट में देव और अमृता की कहानी दिखाई देगी।

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्रह्मास्त्र को गूगल पर पिछले साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। फिल्म को पिछले साल 9 सितंबर को रिलीज किया गया था। फिल्म ने रिलीज होने के साथ कई रिकॉर्ड बनाए। 400 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने दुनियाभर में 430 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। ब्रह्मास्त्र 2 को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है और इसके वीएफएक्स पर काफी काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: John Wick की तरह होगी Shahid kapoor की फिल्म Bloody Daddy, ये होंगे मुख्य विलेन

ताज़ा ख़बरें