When Maniesh Paul was scared of Akshay Kumar scolding: टीवी होस्ट और एक्टर मनीष पॉल जोकि अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। मनीष अक्सर अपने विटी ह्यूमर से दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं। मनीष जिन्होंने बॉलीवुड के कई अवॉर्ड शोज की होस्टिंग की है और होस्टिंग के दौरान उन्होंने एक्टर्स से काफी मजेदार सवाल भी किए हैं। लेकिन एक अवॉर्ड शो के दौरान अक्षय के साथ उन्हें सवाल-जवाब करना भारी पड़ गया था। अक्षय ने इस अवॉर्ड शो में मनीष को डांट दिया था, लेकिन बाद में पता चला कि अक्षय खुद मनीष से प्रैंक कर रहे थे।
मनीष ने हाल ही में ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। मनीष ने इस बारे में बताते हुए कहा कि, अक्षय के अवॉर्ड को लेकर जा रहे थे, तभी मैंने उनसे एक मजेदार सवाल किया। लेकिन अक्षय ने कड़ी ने आवाज में मुझसे कहा चुप कर। इस पर मुझे पसीना आने लगा। मेरी मां भी पहली बार मेरा काम देखने आई थीं। मैं बहुत शर्मिंदा था कि बेइज्जती हो गई।’’
अक्षय की डांट पर मनीष काफी घबरा गए थे, उन्हें लगा कि अब उनका करियर खत्म न हो जाए। लेकिन फिर मनीष हिम्मत करके एक और मजेदार सवाल पूछा। मनीष ने कहा कि, ‘’मैं अक्षय के पीछे-पीछे उनकी सीट तक गया, तब मेरे डायरेक्टर ने ऐसा न करने की चेतावनी दी थी। मैंने अक्षय को बताना शुरू किया कि कैसे उन्होंने मेरी माँ के सामने मेरा अपमान किया हैं। मैंने कहा कि मैं उनसे सिर्फ एक्टिंग की टिप्स मांग रहा था। हमारी बातचीत दूसरे स्तर पर चली गई और हर कोई फूट-फूट कर हंसने लगा।’’
इसके बाद अक्षय ने मनीष की तारीफ भी की। मनीष ने कहा अक्षय ने मेरी तारीफ करते हुए मुझसे कहा कि, ‘’वे भी मेरे साथ मजाक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ह्यूमर को हल्का रखा जाता है और वे हमेशा सभी को इसी तरह का ह्यूमर रखने को कहते हैं।’’