Vinod Khanna Dayavan Completes 35 Years Facts About The Film: फिरोज खान, विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित की हिट फिल्म ‘दयावान’ को 35 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को 21 अक्टूबर 1988 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को खुद फिरोज खान ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। तो आज हम विनोद खन्ना की इसी हिट फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स बतायेंगे।
‘दयावान’ से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स:
1.रियलस्टिक फिल्म बनी एक मसाला फिल्म: ‘दयावान’ साल 1987 में आई कमल हसन की तमिल फिल्म ‘नायकन’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। नायकन को मणिरत्न ने डायरेक्ट किया था। नायकल को काफी रियलस्टिक तरीके से बनाया गया था, लेकिन वहीं दूसरी ओर दयावन को काफी मसाला फिल्म की तरह बनाया गया था। हालांकि, दयावन में विनोद खन्ना ने काफी अच्छा अभिनय किया था, उन्होंने ओरिजिनल फिल्म में कमल हसन के अभिनय को टक्कर दी थी।
2.श्रीदेवी ने अंगप्रदर्शन के चलते इस फिल्म को छोड़ा: इस फिल्म में माधुरी दीक्षित का किरदार पहले श्रीदेवी निभाने वाली थी। लेकिन इस फिल्म में हीरोइन का काफी अंग प्रदर्शन और कुछ इंटीमेट सीन्स होने थे, जिसको लेकर श्रीदेवी सहज नहीं थी। फिल्म में इंटीमेसी और अंगप्रदर्शन के कारण ही श्रीदेवी ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।
3.फिरोज खान ने जानबूझकर नहीं निभाया फिल्म में लीड रोल: विनोद खन्ना के रोल को पहले फिरोज खान करने वाले थे। लेकिन फिल्म में काफी इंटेस इंटीमेट सीन्स थे, जिसे फिरोज खान खुद करने में काफी असहज महसूस कर रहे थे। इंटीमेट सीन्स के कारण ही फिरोज ने इस फिल्म में लीड रोल न निभाकर हीरो के दोस्त का रोल निभाया था।
4.फिरोज खान ने काफी मोटी रकम में खरीदे ‘नायकन’ के राइट्स: फिरोज खान ने खुद ही इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। फिरोज ने नायकन के हिंदी रीमेक राइट्स उस समय दस लाख रूपए में खरीदे थे, जोकि उस वक्त काफी मोटी रकम थी।
ये भी पढ़ें: R Balki जब Rajesh Khanna का आखिरी ऐड शूट करते वक्त रोने लगे, बोले अभिनेता के हाथों में ड्रिप बोटल लगी हुई थी और वो..