Vijay Deverakonda Case: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को अक्सर उनकी क्यूट अदाओं के चलते सुर्खियों में देखा जाता हैं। हलाकि इस बार खबर कुछ ऐसी सामने आई है जिसे सुनकर एक्टर के फैंस को झटका लगने वाला है। दरअसल एक्टर इन दिनों मुश्किलों में फंस गए हैं। खबरों की मानें तो एक्टर बुधवार 30 नवंबर के दिन ईडी (Enforcement Directorate) के सामने पेश हुए थे। एक्टर हाल ही में रिलीज हुई पैन-इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ के सिलसिले में जांच एजेंसी के सामने पेश हुए। एक्टर से सुबह आठ बजे से पूछताछ की गई थी। हालांकि इनकी वहां क्या बात हुई, इस बारे में तो कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हलाकि अब इस ख़बर से ऐसा कहा जा सकता है कि अब एक्टर कानूनी सिकंजे में फस गए हैं।
आपको बता दें की एजेंसी ने कुछ दिन पहले फिल्ममेकर पुरी जगन्नाध और प्रोड्यूसर चार्मी कौर को भी समन भेजा था। एजेंसी ने फिल्म में हवाला के पैसे सहित कथित विदेशी फंडिंग की शिकायत मिलने के बाद तीनों को तलब किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ तेलंगाना के एक बड़े राजनेता पर विदेशों से प्राप्त करोड़ों रुपये इस मूवी में इनवेस्ट करने का भी आरोप लगाया गया है।
विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ पुरी जगन्नाध द्वारा बनाई गई हैं जिसे 25 अगस्त, 2022 को रिलीज किया गया। बता दें, इस फिल्म से देवरकोंडा ने हिंदी में डेब्यू किया था। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म ने कुल 60.80 करोड़ का ही बिजनेस किया था। इसमें इनके अपोजिट अनन्या पांडे नजर आईं थीं, एक्ट्रेस की एक्टिंग को देखते हुए उन्हें इस फिल्म के लिए काफी ट्रोल का सामने भी करना पड़ा था। ये मूवी पैन इंडिया फिल्म थी, जो हिंदी और तेलुगू में रिलीज हुई थी। इसकी पब्लिसिटी भी जमकर की गई थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब नहीं रही।