Khuda Haafiz 2 Twitter Review : बॉलीवुड के मशहूर एक्शन एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की मच-अवेटेड फिल्म खुदा ‘हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा’ (Khuda Haafiz 2) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आपको बता दे कि इस फिल्म का फैंस बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म का ट्रेलर सामने के आने के बाद से ही इस फिल्म के लिए फैंस की एक्ससाइटमेंट सांतवे आसमान पर चली गई थी। वही अब फाइनली इस फिल्म ने दे दिया है दस्तक।
आपको बता दे कि बॉलीवुड डायरेक्टर फारुक कबीर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ (Khuda Haafiz 2) में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विद्युत जामवाल और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय लीड रोल में हैं। बता दे कि खुदा हाफ़िज़ पार्ट वन में भी विद्युत्ब और शिवालिका की जोड़ी नजर आई थी। विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ साल 2020 के अगस्त में रिलीज हुई थी। और अब ऐसे में फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ इसी फिल्म का सीक्वल है। वही अब जब यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं तो ऐसे में इस फिल्म को देख चुके ऑडियंस इसको लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। ट्विटर पर दर्शक इस फिल्म के एक्शन्स की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।
देखें ट्वीट्स:
आपको बता दे कि विद्युत् जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ (Khuda Haafiz 2 ) की कहानी को साल 2020 में रिलीज हुई खुदा हाफिज के आगे की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में समीर (विद्युत जामवाल) अपनी पत्नी नरगिस (शिवालिका ओबेरॉय) को वापस भारत लाने के बाद उसके लिए एक छोटी बच्ची नंदिनी (रिद्धि शर्मा) को गोद लेता है। क्योंकि नरगिस उस वक़्त काफी डिप्रेशन में होती है। नंदिनी को गोद लेने के बाद समीर और नरगिस की जिंदगी वापस से पटरी पर आने लगती है। लेकिन फिर इसी बिच नंदिनी का किडनैप हो जाता है और इसके बाद समीर अपनी बेटी को खोजने के लिए तमाम जतन करता है। इस तरह से फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। ऐसे में अब इस फिल्म में क्या होता है इसके लिए तो आपको सिनेमाघर का रुख करना होगा।
ये भी पढ़ें : Ek Villian Returns से रिलीज़ हुआ ‘Dil’ गाना, रोमांटिक मूड में दिखें Arjun Kapoor और John Abraham