Vicky Kaushal father Sham Kaushal on fighting cancer: बॉलीवुड के उभरते हुए सुपरस्टार विक्की कौशल जिनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। यह फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ का आंकाड़ा छू लेगी। लेकिन इसी बीच विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने अपने जीवन से जुड़े एक बुरे दौर के बारे में बताया है।
विक्की कौशल के पिता शाम कौशल जिन्होंने पिछले 25 सालों में बॉलीवुड की न जाने कितनी हिट फिल्मों में एक्शन दिया है। शाम कौशल बॉलीवुड के एक जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं। लेकिन शाम कौशल के जीवन में एक दौर ऐसा भी आ गया था, जब उन्होंने जीन की उम्मीद छोड़ दी थी। शाम को साल 2003 में कैंसर हो गया था और डॉक्टर्स ने शाम के बचने की उम्मीदें बहुत ही कम बताई थीं। लेकिन शाम ने हिम्मत की और कैंसर को हरा दिया है।
शाम ने हाल ही में राजश्री अनप्लग्ड को दिए एक इंटरव्यू में कैंसर से अपनी जंग के बारे में बताया है। शाम ने राजश्री अनप्लग्ड से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’साल 2003 में, वह फरहान अख्तर की लक्ष्य की शूटिंग के बाद लद्दाख से वापस आए थे। “जैसे ही वे वापस आए, तो उनके पेट में बहुत सारी दिक्कतें थीं।’’ शाम ने आगे कहा कि, ‘’अक्टूबर 2003 में मुझे नानावती अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। सर्जरी और बायोप्सी के बाद मुझे कैंसर डायग्नोसिस के बारे में बताया गया। डॉक्टर इस दौरान मुझसे कहा कि मेरे बचने की उम्मीदें बहुत कम है। मैं काफी इमोशनल हो गया।’’
इसके बाद शाम ने कहा कि उन्होंने भगवान से एक दुआ मांगी। शाम ने कहा कि, ‘’विक्की की उम्र 15 के आसपास थी, और सनी की लगभग 14। “मैंने इस फैक्ट को स्वीकार किया कि मैं जीवित नहीं रहूंगा, इसलिए मैंने भगवान से प्रार्थना की कि मैं दुखी नहीं हूं, मैं 48 वर्ष का हूं। मैंने कुछ भी नहीं से शुरू किया और मैंने बहुत कुछ हासिल किया है। तुम मुझे ले जाओ लेकिन अगर तुम मुझे बचाना चाहते हो तो मुझे कमजोर मत बनाओ। मैं एक कमजोर व्यक्ति की तरह नहीं रह सकता।’’
शाम ने बताया कि भगवान ने उनकी मदद की, वे लगभग 50 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे और उनकी कई सर्जरी हुई। इसके बाद वे बिल्कुल ठीक हो गए और उसके बाद उन्होंने फिल्मों में दोबारा से काम करना शुरू कर दिया।