- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Underworld Ka Kabzaa के मेकर्स का बड़ा फैसला, फिल्म रिलीज के एक दिन पहले कम किए टिकट के दाम

आनंद पंडित की मोस्ट अवेटेड फिल्म अंडरवर्ल्ड का कब्जा कल देश के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने दर्शकों को तोहफा देते हुए फिल्म के टिकट के दाम कम कर दिए है

- विज्ञापन -

Underworld Ka Kabzaa: साउथ के जाने माने फिल्म निर्माता आनंद पंडित (Anand Pandit) अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अंडरवर्ल्ड का कब्जा’ (Underworld Ka Kabzaa) की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म कल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह कन्नड़ फिल्म ‘कब्जा’ का हिंदी वर्जन है। फिल्म कल यानी 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म रिलीज से पहले ही मेकर्स ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दे दिया है। उन्होंने मूवी टिकट के दाम कम कर दिए है। हालांकि यह कुछ दिनों के लिए ही है।

भारतीय सिनेमा के प्रति प्यार का जश्न मनाने के लिए फिल्म अंडरवर्ल्ड का कब्जा के निर्माता ने टिकट की कीमत घटाकर 150 रुपये कर दी है। हालांकि यह ऑफर सिर्फ शुक्रवार के लिए रखा गया है। घटी हुई टिकट की कीमतें भारत के सिनेमाघरों में केवल हिंदी भाषा के लिए लागू होंगी। इसके बाद आने वाला वीकेंड और भी रोमांचक होने वाला है। क्योंकि 20 से 23 मार्च तक आप 120 रुपये का टिकट खरीदकर फिल्म देख सकेंगे।

- विज्ञापन -

फिल्म रिलीज से एक दिन पहले मेकर्स ने फैंस को तोहफा देते हुए एक शानदार ऑफर दिया है। इसके साथ फिल्म लवर्स के लिए वीकेंड और शानदार होने वाला है। इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। 120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें है। आनंद पंडित ने फिल्म को लेकर कई बातें कहीं है। इस फिल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों को केजीएफ 2 की याद आ गई। फिल्म के ट्रेलर में दमदार एक्शन के साथ-साथ सस्पेंस भी नजर आ रहा है। जिसके बाद से फैंस काफी एक्साइटेड है। बता दें कि इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रिलीज किया था।

अंडरवर्ल्ड का कब्जा में उपेंद्र, श्रिया सरन, किच्छा सुदीप और शिवराजकुमार मुख्य भूमिकाओं में है। इस फिल्म का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स ने श्री सिद्धेश्वर एंटरप्राइज और अलंकार पांडियन ने मिलकर किया है। जबकि इसका निर्देशन आर चंदू ने किया है। फिल्म को 17 मार्च को कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़े: Ali Fazal ने Mrs Chatterjee Vs Norway पर बोली यह बड़ी बात 

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -