VIDEO: Tusshar Kapoor और Seerat Kapoor पहुंचे Indian Idol 13 के सेट पर Maarrich का प्रमोशन करने

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 के सेट पर पहुंचे बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर और सीरत कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म मारीच का प्रमोशन करने।

Tusshar Kapoor And Seerat Kapoor Spotted: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 (के सेट पर पहुंचे बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर और सीरत कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म मारीच का प्रमोशन करने। इस दौरान दोनों ही बहुत स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे थे।

आपको बता दें की तुषार कपूर (Tusshar Kapoor Movie Maarrich) की इस फिल्म में उनके साथ एक्टर नसीरुद्दीन शाह, राहुल देव, सीरत कपूर और अनीता हसनंदानी भी नजर आएंगी। यह फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में तुषार कपूर एक पुलिसवाले की भूमिका में दिखेंगे।

तुषार एंटरटेनमेंट द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्देशन ध्रुव लाथेर ने किया है। अभी कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया हैं जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है।

ये भी पढ़ें: Urvashi Rautela ने अपने धमाकेदार डांस से Kiara Advani और Rashmika Mandanna को किया पीछे, जानिए कैसे

Latest Posts

ये भी पढ़ें