Tu Jhoothi Main Makkaar: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जोकि 08 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने पिछले दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर ली है। इस फिल्म ने भारत में पहले दिन 15 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 10 करोड़ रुपए की कमाई की है। दोनों दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिलाकर कुल 26 करोड़ रुपए हो गया है।
फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने दी है। उन्होंने ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आज एक ट्विट करते हुए फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी। तरण ने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’ तू झूठी मैं मक्कार ने दूसरे दिन अपनी पकड़ बनाए रखी है। वर्किंग डे पर 34.27% की गिरावट के बाद फिल्म का कलेक्शन शुक्रवार से आगे बढ़ना शुरू हुआ। फिल्म ने भारत में बुधवार को 15.73 करोड़, गुरुवार को 10.34 करोड़। कुल: ₹ 26.07 करोड़ की कमाई की है।’’
हालांकि, रणबीर की इस फिल्म का कलेक्शन उनकी पिछली फिल्मों के मुकाबले कम है। उम्मीद है कि रणबीर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ पहले वीक में सौ करोड़ के अंदर सिमट जायेगी। फिल्म को हिट या फ्लॉप होने का तमगा पहले वीक के आखिरी दिन के बाद ही दिया जा सकता है। वैसे रणबीर की इस फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन ओपनिंग डे के मुकाबले कम है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ रुपए की कमाई की है और दूसरे दिन सिर्फ 10 करोड़ रुपए की कमाई की है। देखा जाए तो फिल्म का कलेक्शन दूसरे दिन हल्का रहा है। बहरहाल तीन-चार दिन बाद पता ही चल जायेगा कि यह फिल्म कहां पर जाकर टिकेगी।
बता दें कि, फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ दर्शकों पसंद आ रही है। इसके अलावा फिल्म क्रिटिक्स और कई फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलीब्रेटी ने भी इस फिल्म की तारीफ की है। रणबीर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की तारीफ बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने भी की है। उन्होंने कल इस फिल्म की तारीफ करते हुए एक ट्विट किया था। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा था कि इस फिल्म को काफी सही तरीके से बनाया गया है और फिल्म में सभी ने अच्छा काम किया है।
ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की फिल्म Animal की कहानी हुई लीक