spot_img
spot_img

जरूर देखें

Ranbir-Shraddha की Tu Jhoothi Main Makkaar ने किया धमाल, 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म

Tu Jhoothi Main Makkaar : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी है। फिल्म ने पहले दिन ही जबरदस्त कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने वीकेंड की शानदार कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। रणबीर कपूर की फिल्म ने शाहरुख खान की पठान होते हुए भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा कर लिया है।

तू झूठा मैं मक्कार ने घरेलू और विदेशी सिनेमाघरों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। ओपनिंग डे पर 15 करोड़ की शानदार कमाई कर यह फिल्म साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। इसके बाद फिल्म ने वीकेंड तक 70 करोड़ का बिजनेस किया। उसके बाद सोमवार और मंगलवार को फिल्म ने महज 6 और 5.57 करोड़ का बिजनेस किया। इसी के साथ फिल्म ने कुल 87.88 करोड़ और ग्रॉस 97.2 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया। फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने वर्ल्डवाइड 120 करोड़ की कमाई की है। लव रंजन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा के अलावा डिंपल कपाड़िया, कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी, हसलीन कौर और बोनी कपूर थे। यह बोनी कपूर की डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म से उन्होंने एक्टिंग में किस्मत आजमाई। वहीं, कार्तिक आर्यन ने फिल्म में कैमियो रोल किया था।

तू झूठी मैं मक्कार के बाद रणबीर कपूर एनिमल में नजर आने वाले है। इस फिल्म में फीमेल लीड एक्ट्रेस के तौर पर साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे है। फिल्म में रणबीर और रश्मिका के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, शरत सक्सेना, सौरभ शुक्ला और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर नजर आएंगे। इस फिल्म के सेट से रणबीर कपूर के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो चुके है। एनिमल को इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़े: Ajay Devgn फिल्म Bholaa के बाद साउथ की इस हिंदी रीमेक फिल्म में भी नजर आयेंगे

Latest Posts

ये भी पढ़ें