Tiger Vs Pathaan में हॉलीवुड का यह एक्टर निभायेगा मुख्य विलेन का किरदार

शाहरु खान और सलमान खान की फिल्म टाइगर वर्सेज पठान में एक हॉलीवुड का बड़ा स्टार मुख्य विलेन का किरदार निभायेगा।

Tiger Vs Pathaan: हाल ही में यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म ‘वॉर 2’ पर घोषणा की थी। इस फिल्म की आधिकारिक जानकारी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी थी। इसके अलावा उन्होंने यशराज स्पाई यूनिवर्स की सांतवींं फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान ‘की आधिकारिक जानकारी दी थी। ‘टाइगर वर्सेज पठान’ को सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित किया जायेगा।

बहरहाल इसी बीच फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार फिल्म टाइगर वर्सेज पठान में हॉलीवुड का एक जाना-माना एक्टर इस फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आयेगा। इस फिल्म के लिए डीसी की फिल्म एक्वामैन के स्टार जेसन मोमोआ को अप्रोच किए जाने की बात हो रही है।

फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के निर्देशख सिद्धार्थ आनंद और यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा इस फिल्म में विलेन के लिए जैसन मोमोआ को सिलेक्ट करने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि फिल्म टाइगर वर्सेज पठान में किसी हॉलीवुड स्टार को विलेन का किरदार निभाने के लिए चुना जायेगा।

अगर ऐसा होता है कि टाइगर वर्सेज पठान में में जैसन मोमोआ को लिया जाए, तो यह बात फैंस के लिए काफी अच्छी होगी। जैसन मोमोआ वैसे भी भारत में काफी पॉपुलर है, यंग जनरेशन उनकी फिल्म एक्वामैन की काफी बड़ी फैन है। फिल्म टाइगर वर्सेज पठान में शाहरुख और सलमान को जैसन मोमोआ से टकराते हुए देखना काफी मजेदार अनुभव होगा। इसके अलावा ऐसा पहली बार होगा कि बॉलीवुड की किसी फिल्म में हॉलीवुड का एक स्टार एक्टर मुख्य विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आयेगा।

अब देखना होगा कि फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में जैसन मोमोआ नजर आते हैं कि नहीं। बता दें कि, फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की शूटिंग अगले साल शुरु की जायेगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में साल 2025 में रिलीज की जायेगी। इस फिल्म में सलमान और शाहरुख भी आपस में टकराते हु नजर आयेंगे।

ये भी पढ़ें:Janhvi Kapoor अपने Yellow Outfit के लिए हुई ट्रोल, बोले संभाल नहीं पाती तो क्यों पहनती हो ऐसा ड्रेस

ताज़ा ख़बरें