Housefull 5 Tiger Shroff: बॉलीवुड की हिट कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ का पांचवां पार्ट ‘हाउसफुल 5’ अब बनने जा रहा है। इस फिल्म के लिए एक्टर्स की कास्टिंग भी शुरु कर दी गई है। फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुखी वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में बॉबी देओल, जॉन अब्राहम, मिथुन और अभिषेक बच्चन भी वापसी कर रहे हैं। लेकिन इस फिल्म में दो बड़े एक्टर्स की एंट्री भी होने वाली है।
सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और सुनील शेट्टी की भी एंट्री हो सकती है। फिल्म ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के लिए टाइगर श्रॉफ और सुनील शेट्टी को अप्रोच किया है। इस फिल्म के लिए दोनों एक्टर्स ने रूझान भी दिखाया है। हालांकि, फिल्म में टाइगर श्रॉफ और सुनील शेट्टी की एंट्री को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं।
बहरहाल अब देखना होगा कि ‘हाउसफुल 5’ में टाइगर श्रॉफ की एंट्री होती है कि नहीं। अगर फिल्म में इन दोनों की एंट्री होती है, तो यह फिल्म भी काफी मजेदार हो जायेगी। टाइगर श्रॉफ को पहली बार किसी कॉमेडी फिल्म में देखना काफी मजेदार अनुभव होगा। ‘हाउसफुल 5’ में बॉबी देओल, जॉन अब्राहम, मिथुन, अभिषेक बच्चन, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और सुनील शेट्टी को साथ में पहली बार बड़ी स्क्रीन पर देखना काफी मजेदार अनुभव होगा।
‘हाउसफुल 5’ में बाकी सारे एक्टर्स की कॉमिक टाइमिंग तो काफी अच्छी है, लेकिन टाइगर श्रॉफ के लिए यह फिल्म चुनौतीपूर्ण होने वाली हैं। टाइगर श्रॉफ जिन्होंने अभी तक सिर्फ एक्शन फिल्में की हैं, उनकी पहली बार कॉमेडी करना काफी कठिन लग सकता है। ‘हाउसफुल 5’ जिसमें इतने बेहतरीन अभिनेता हैं, उनके सामने
टाइगर श्रॉफ को अपने आप को साबित करना एक मुश्किल कार्य होगा। अब देखना होगा कि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ किस तरह की एक्टिंग करते हुए नजर आयेंगे।
‘हाउसफुल 5’ पर जल्द ही काम शुरु किया जायेगा। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरु होने की उम्मीद है। हालांकि, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है कि इस फिल्म को किस निर्देशक द्वारा निर्देशित किया जायेगा। बता दें कि फिल्म फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ के चारों पार्ट हिट रहे हैं। अब देखते है कि इतनी बड़ी स्टारकास्ट के साथ ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है।
ये भी पढ़ें: Ranveer Singh ने Shraddha Kapoor के एक्स-बॉयफ्रेंड को मारी लात, वीडियो हुआ वायरल