Chupke Chupke remake: साल 1975 में आई धर्मेन्द्र और अमिताभ बच्चन स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘चुपके चुपके’ का अब रीमेक बनने जा रहा है। इस रीमेक में पहले धर्मेन्द्र के किरदार के लिए राजकुमार राव से बातचीत की गई थी। हालांकि, अब ‘चुपके-चुपके’ के रीमेक से राजकुमार राव बाहर हो गए हैं। फिल्म ‘चुपके-चुपके’ के रीमेक के राइट्स टी-सीरीज के प्रोड्यूसर भूषण कुमार के पास हैं। भूषण कुमार और राजकुमार राव में इस फिल्म को लेकर बात नहीं बनी हैं, इसलिए राजकुमार राव फिल्म से बाहर हो गए हैं।
अब सूत्रों की ओर से खबर आ रही है कि, इस फिल्म में धर्मेन्द्र के किरदार के लिए वरुण धवन को अप्रोच किया गया है। फिल्म ‘चुपके-चुपके’ का रीमेक निर्देशिका फराहा खान द्वारा निर्देशित किया जायेगा। इस फिल्म के लिए वरुण धवन ने हामी भर दी है, लेकिन अभी उन्हें इस फिल्म को साइन करना बाकी है। हालांकि, फिल्म में वरुण धवन के होने की आधिकारिक पुष्टि अभी तक इस फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, निर्देशिका फराह खान और न ही अभिनेता वरुण ने की है।
इसके अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार को लेकर किस एक्टर को अप्रोच किया गया है, इस बात की भी कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं। बता दें कि, फिल्म ‘चुपके-चुपके’ का रीमेक को लेकर साल 2013 में प्रोड्यूसर भूषण कुमार और विश्वास पांडे ने घोषणा की थी। खबरों की माने तो विश्वास ‘चुपके-चुपके’ के रीमेक को प्रोड्यूस करने से बाहर हो गए थे, लेकिन अब वे इस फिल्म को भूषण कुमार के साथ मिलकर प्रोड्यूस करना चाहते हैं। वहीं इस फिल्म के निर्देशन के लिए फराह खान को चुना गया है।
अब देखना होगा कि फराह खान और अभिनेता वरुण धवन इस क्लासिक फिल्म के रीमेक में क्या कमाल करते हैं। एकबार इस फिल्म की कास्टिंग फाइनल हो जाए, तो फिर फिल्म पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की उम्मीद है।
बता दें कि, साल 1975 में आई फिल्म ‘चुपके-चुपके’ को ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और शर्मिला टैगोर मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म ने दर्शकों को काफी हंसाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी बड़ी हिट साबित हुई थी।
ये भी पढे़ं: जानिए Hera Pheri 3 की कहानी क्या होगी, इसबार इस चीज की हेरा फेरी करेंगे राजू-श्याम