Mughal-E-Azam के K. Asif की बायोपिक बनायेंगे यह निर्देशक, जानें कौन होगा लीड एक्टर

बॉलीवुड को ‘मुगल-ए-आजम’ (1960) और ‘फूल’ (1945) जैसी क्लासिक फिल्में देने वाले निर्देशक के आसिफ पर बायोपिक फिल्म बनने जा रही है

Mughal-E-Azam K. Asif:  बॉलीवुड को ‘फूल’ (1945) और ‘मुगल-ए-आजम’ (1960) जैसी सुपरहिट और सदाबहार फिल्में देने वाले निर्देशक और निर्माता ‘के आसिफ’ के जीवन पर अब बायेपिक फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म को ‘पान सिंह तोमर’, ‘हासिल’ और ‘बुलेट राजा’ जैसी फिल्में देने वाले निर्देशक तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित किया जायेगा। 

तिग्मांशु ने हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है कि वे जल्द ही निर्देशक ‘के आसिफ’ पर एक बायोपिक फिल्म बनाना चाहते हैं। तिग्मांशु ने इस इंटरव्यू में बताया कि वे ‘के आसिफ’ की फिल्ममेंकिंग के बहुत बड़े फैन हैं। ‘के आसिफ’ पर बातचीत करते हुए तिग्मांशु ने कहा कि, ‘’आसिफ साहब एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने फूल और मुगल-ए-आजम जैसी मेगनम ओपस फिल्में बनाई थी। जब मैंने उनके बारे में पढ़ाना शुरू किया था, तो मुझे पता चला है कि वे सिर्फ पांचवीं कक्षा तक ही पढ़े थे और उन्होंने एक टेलर के तौर पर काम किया था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मुगल-ए-आजम और फूल जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई थीं।’’

इसी पर आगे बातचीत करते हुए तिग्मांशु ने कहा है कि, ‘’मुझे लगता है कि वे भगवान के द्वारा भेजे गए एक खास आदमी थे, जिनको इस तरह की फिल्में बनाने के लिए ही भेजा गया था। इसके अलावा उनका निजी जीवन भी काफी अनोखा था। उन्होंने ने चार शादियां की थी और इसके अलावा उनके दिलीप कुमार के साथ संबंध भी काफी अच्छे थे। उनकी इन सब चीजों में अपनी फिल्मों में दिखाना चाहता हूं।’’

तिग्मांशु ने आगे इस फिल्म पर पुष्टि करते हुए कहा कि, ‘’मैं अभी अपने राइटर्स के साथ इस बायोपिक पर काम कर रहा हूं। एक बार फिर में अपनी कुछ फिल्में और वेब-सीरीज को खत्म कर लूं, तो फिर मैं इस बायोपिक पर पूरी तरह लग जाऊंगा।’’ 

इसके अलावा सूत्रों की मानें, तो इस बायोपिक फिल्म में तिग्मांशु लीड एक्टर के लिए जयदीप अहलावत, मनोज बाजपेयी या फिर किसी बड़े एक्टर को कास्ट कर सकते हैं। हालांकि, लीड एक्टर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हैं। इसके अलावा के आसिफ की इस बायोपिक फिल्म पर अगले साल काम शुरू किए जाने की उम्मीद हैं। अब देखते हैं कि तिग्मांशु कैसै इस फिल्म में ‘के आसिफ’ की जिंदगी को दिखाते हैं।

ये भी पढ़ें: देश की संसद में लगे Parineeti Chopra और सांसद Raghav Chadha के रिश्तों पर ठहाके

ताज़ा ख़बरें