Daggubati Venkatesh और Ajith Kumar समेत साउथ के इन एक्टर्स ने Bollywood में अपना हाथ आजमाया लेकिन फ्लॉप हो गए 

बॉलीवुड के ऐसी इंडस्ट्री जिसमें देश हर इंडस्ट्री के एक्टर्स काम करना चाहते हैं, इनमें से सबसे ज्यादा साउथ के एक्टर्स बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं।

These South actors including Venkatesh Ajith Kumar failed in bollywood: बॉलीवुड एक ऐसी फिल्म इंडस्ट्री हैं जिसमें देश का हर व्यक्ति काम करना चाहता है। भारत जहां पर बॉलीवुड समेत अन्य भी कई छोटी-छोटी फिल्म इंडस्ट्री है, लेकिन फिर इन दूसरी इंडस्ट्री के एक्टर्स  बॉलीवुड में अपना नाम स्थापित करना चाहते है। इसमें सबसे आगे रहे हैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स, जिन्होंने फिल्म  बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमाना चाहा। लेकिन ये साउथ के एक्टर्स बॉलीवुड में सफल नहीं हो पाए। तो आज हम साउथ के कुछ ऐसे बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बतायेंगे जिन्होंने बॉलीवुड में जोरदार एंट्री की लेकिन सफल न हो सके।

साउथ के स्टार्स जो बॉलीवुड में सफल न हो सके: 

1. Daggubati Venkatesh: हाल ही में सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए दग्गुबती वेंकटेश ने भी एक समय तेलुगू फिल्मों में सफल होने के बाद बॉलीवुड का रूख किया था। वेंकटेशन ने साल 1992 में आई फिल्म अनाड़ी से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इसके बाद उन्होंने साल 1995 में फिल्म तकदीरवाला भी की। यह दोनों फिल्मों दर्शकों को काफी पसंद आईं थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही। लेकिन इसके बावजूद वेंकटेश बॉलीवुड में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। 

2.Nagarjuna: तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नागार्जुन ने भी बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की एक सफल कोशिश थी। उन्होंने साल 1990 में आई फिल्म शिवा से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी, इसके अलावा यह फिल्म आज भी कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है। नागार्जुन इसके बाद बॉलीवुड में खुदा गवाह, मिस्टर बेचारा, जख्म और क्रिमिनल जैसी हिट फिल्में की। लेकिन इसके बावजूद नार्गाजुन बॉलीवुड में एक स्टार नहीं बन पाए।

3.Ajith Kumar: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार अजीत कुमार ने भी साल 2001 शाहरुख खान के साथ फिल्म अशोका से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। अजीत इस फिल्म में शाहरुख खान के ऊपर भारी पड़े थे। लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड में आजतक कोई भी फिल्म नहीं की है। खबरों की माने तो अजीत बॉलीवुड में पक्षपात के चलते काम नहीं करते हैं। ऐसा माना जाता है कि फिल्म अशोका में उनके किरदार को छोटा दिखाया गया था, जिससे नाराज होकर उन्होंने बॉलीवुड में कभी काम न करने का फैसला लिया।

4.Chiranjeevi: राम चरण के पिता और अल्लू अर्जुन के चाचा चिंरजीवी ने भी तेलुगू फिल्मों में सफल होने के बाद बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई थी। चिंरजीवी ने साल 1990 में आई फिल्म प्रतिबंध से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने द जैंटलमेन और आज का गुंडाराज जैसी सफल फिल्में की थीं। लेकिन इतनी अच्छी फिल्मों के बावजूद चिंरजीवी बॉलीवुड में सफल नहीं हो पाए। 

ये भी पढ़ें: Mahesh Babu, Bellamkonda Sreenivas और Jr. NTR समेत साउथ के  ये एक्टर्स बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं

ताज़ा ख़बरें