The Kerala Story: बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म द करेल स्टोरी आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि, इस फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है। इस फिल्म रिव्यू को लेकर यूजर्स ने ट्विटर पर #TheKeralaStoryReview को ट्रेंड करवा दिया है।
इस फिल्म को लेकर यूजर्स अब ट्विटर पर अपने-अपने रिव्यू दे रहे हैं। एक यूजर ने इस फिल्म का रिव्यू करते हुए ट्विट कि, “द केरला स्टोरी” धार्मिक मतारोपण के खतरों के बारे में एक फिल्म है, इसके हर एक दृश्य को दर्शकों का ब्रेनवॉश करने के लिए समर्पित किया गया है। मूर्ख सेन की फिल्म व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के लोगों के लिए है।’’
एक और यूजर ने इस फिल्म को प्रोपगेंडा फिल्म बताते हुए लिखा कि, ‘’फिल्म हर भारतीय मुस्लिम चरित्र को कट्टर बनाकर इस्लामोफोबिया के आरोपों से खुद को बचाने की कोशिश करती है। यहाँ तक फिल्म में धर्मांतरण को लेकर एक गलत गीत भी है।’’
The film seeks to protect itself against charges of Islamophobia by making every Indian Muslim character a fanatic. There’s even a song bemoaning conversion. https://t.co/NPiI1BoKzl
— Waquar Hasan (@WaqarHasan1231) May 5, 2023
वहीं एक दूसरे यूजर ने भी इस फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा कि, ‘’मैं हमारी सरकार से 9वीं -12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को मुफ्त टिकट देने की गुहार लगाता हूं। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक वास्तविकता है कि उन्हें इसे देखना चाहिए और इसे समझना चाहिए। भविष्य की सावधानियों के लिए 🙏@[email protected]#TheKeralaStoryReview।’’https://twitter.com/JyotiLawania/status/1654346270822260736
एक और यूजर ने इस फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा कि, ‘’#TheKeralaStoryReview #TheKeralaStory से पता चलता है कि कैसे भारत में भारत विरोधी और हिंदू विरोधी तत्व हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कर रहे हैं। हर माता-पिता और हर बच्चे को यह फिल्म देखनी चाहिए और अपने बच्चों को ऐसे लोगों से बचाना चाहिए। कृपया अपनी बेटियों और बेटों से उनके दोस्तों के बारे में पूछें अगर एम है तो सावधान रहें।’’ https://twitter.com/RaghuDasarathi/status/1654346527479934978
इसके अलावा एक और यूजर ने इस फिल्म को लेकर ट्विट करते हुए लिखा कि,’’ #TheKeralaStoryReview लव जिहाद से प्रभावित हर लड़की की दर्दनाक सच्चाई को दर्शाता है। इसका विरोध करने वालों को इन मासूम बच्चियों की पीड़ा को महसूस करना चाहिए जिन्हें या तो सूटकेस या फ्रिज का सामना करना पड़ता है।’
बिग बॉस 16 फेम Shalin Bhanot शो बेकाबू की शूटिंग के वक्त हुए घायल, जाने कैसे हुआ हादसा
’https://twitter.com/AbhishekSinhRao/status/1654349487056502784
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 16 फेम Shalin Bhanot शो बेकाबू की शूटिंग के वक्त हुए घायल, जाने कैसे हुआ हादसा