The Kashmir Files BTs Video: कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज हुई। विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों का दुख देखकर हर किसी के आँखों में आँसू आ गए। लेकिन आपकों बता दें की पूरी फिल्म देखते समय सिर्फ आप की ही आंखें गीली नही हुई। दरसल कुछ ऐसा ही हाल सेट पर मौजूद फिल्म मेकर्स का भी था, जब वो इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। जी हां, अनुपम खेर (Anupam Kher) और विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने सोशल मीडिया पर सेट से फिल्म का एक नया BTS (Behind The Scenes) वीडियो (The Kashmir Files BTs Video) शेयर किया है। जिसमे इमोशनल सीन की शूटिंग करने के बाद फिल्म के निर्देशक विवेक फफक कर रो पड़े थे। वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि वो अनुपम खेर के गले लगकर खूब रोए और दोनों को रोता देख वहां मौजूद बाकी कास्ट और क्रू भी इमोशनल हो गए।
जानिए किस सीन का हैं ये BTS वीडियो?
अगर आप ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म देखी है तो आपको वो सीन जरुर याद होगा जब अनुपम खेर जो कि पुष्करनाथ का किरदार निभा रहे हैं वो कश्मीरी पंडितों के लिए कश्मीर में आर्टिकल 370 की मांग करते-करते आखिरी सांस लेते हैं। जहां उनके चेहरे पर अपने घर लौटने की छटपटाहट दिखाई देती है, ये BTS वीडियो उस सीन का ही है जिसे शूट करने के बाद विवेक अग्निहोत्री अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं। साथ ही आप वीडियो में देख सकते हैं की विवेक को देखकर अनुपम खेर भी खुद को रोक नहीं पाते और उनकी आंखों से आंसू निकल जाते हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘जब सिनेमा की सच्चाई ज़िंदगी की सच्चाई जैसी बन जाती है तो आंसुओं का सैलाब रुकने का नाम नहीं लेता।
अनुपम खेर ने अपना किरदार पिता को किया समर्पित
फिल्म में कश्मीरी पंडित की भूमिका निभा रहे अनपुम खेर ने अपने पिता की फोटो शेयर करते हुए उनका दर्द भी शेयर किया। दरसल उनके पिता का नाम भी पुष्करनाथ है और फिल्म में अनुपम का नाम भी पुष्करनाथ है इसलिए उहोने फिल्म में अपने किरदार को पिता के नाम समर्पित किया है। आपको बतादें कि अनुपम खेर का परिवार भी उस नरसंहार का साक्षी रहा है, जो 90 के दशक में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ था। उन्होंने पिता की मौत से 11 दिन पहले की उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मेरे पिता अपने घर कश्मीर जाना चाहते थे, लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाया।
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: क्या रणबीर कपूर ने चाचा रणधीर कपूर की दिमागी हालत पर बोला इतना बड़ा झूठ? जानिए पूरी बात