Swara Bhaskar On Boycott Trend : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं। स्वरा भास्कर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक है जो अपनी राय बेबाकी से सबके सामने रखती हैं। वैसे बता दे कि कमल पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जहां चार यार’ से स्वरा भास्कर 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। स्वरा भास्कर की फिल्म एक ऐसे समय में रिलीज हो रही है जब बॉलीवुड को सोशल मीडिया पर बॉयकॉट से जूझना पढ़ रहा है।
ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉयकॉट ट्रेंड (Boycott Trend) को लेकर सवाल किया गया। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से पूछा गया कि, ‘क्या फिल्मों का बॉयकॉट उन्हें परेशान करता है और वह इस से कैसे डील करती हैं?’ इस सवाल पर स्वरा भास्कर ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि वह किसी की असफलता का जश्न मनाने में यकीन बिल्कुल भी नहीं रखती है। अपने जवाब में स्वरा भास्कर ने कहा कि, ‘फिलहाल बॉलीवुड से नफरत करना तो लोगों की आदत ही बन चुकी है। बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से सब लोग खुलकर बॉलीवुड का विरोध करने लग गए हैं। बॉलीवुड को एक ऐसे रूप में दिखाया जा रहा है, जहां केवल ड्रग्स, शराब और सेक्स का राज है। अगर सब लोग यही कर रहे हैं तो फिर फिल्में कौन बना रहा है। बॉलीवुड को तो बस बुरी तरह से बदनाम किया जा रहा है, क्योंकि कुछ लोगों को बॉलीवुड पसंद नहीं है।”
इसके अलावा आपको बता दे कि बॉलीवुड फिल्मों और साउथ की फिल्मों को लेकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने कहा कि, ‘किसी के फेलियर को सेलिब्रेट करना बेहद ही नीची हरकत है। और मुझे इस तरह से हिंदी और साउथ की फिल्मों का बंटवारा करना कतई पसंद नहीं है। मुझे ऐसा लगता है कि अगर एक कलाकार के रूप में और एक इंडस्ट्री के रूप में अगर कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है यह सभी के लिए अच्छा साबित होता है।। किसी की असफलता पर कमेंट करना या फिर उसका जश्न मनाना, या किसी और की सफलता से जलन महसूस करना बहुत ही गलत और बहुत ही बुरा है।”
यह भी पढ़ें : नए Taarak Mehta की खोज हुई खत्म, यह टीवी एक्टर निभाएंगे उनका किरदार