कंगना रनौत के ऑफिस में हुए तोड़फोड़ से नाराज हुए लोग, सुशांत की बहन श्वेता ने भी दी रिएक्शन बोलीं- ये कैसा गुंडा राज है?

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मुंबई ऑफिस में BMC द्वारा की गई तोड़फोड़ को लेकर अब आम जनता के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी विरोध करते नजर आ रहे है। लोगो का गुस्सा सोशल मीडिया पर फुट-फूटकर बाहर आ रहा है।

कंगना के सपोर्ट में श्वेता सिंह कीर्ति: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मुंबई ऑफिस में BMC द्वारा की गई तोड़फोड़ को लेकर अब आम जनता के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी विरोध करते नजर आ रहे है। लोगो का गुस्सा सोशल मीडिया पर फुट-फूटकर बाहर आ रहा है। सोशल मीडिया पर BMC की इस कार्रवाई की जमकर आलोचना की जा रही है। बता दे, इस तोड़-फोड़ को लोग बदले की भावना से लिया गया एक्शन भी बोल रहे है। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने इस कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र में सरकार (Maharashtra Government) की तुलना गुंडाराज से की है।

कंगना के ऑफिस में BMC की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए सुशांत की बहन श्‍वेता ने लिखा- ‘हे भगवान! यह किस तरह का गुंडाराज है? इस तरह के अन्‍याय को टॉलरेट नहीं किया जाना चाहिए। इस अन्‍याय का जवाब महाराष्‍ट्र में राष्‍ट्रपति शासन हो सकता है? फिर से रामराज स्‍थापित करें। #WeDemandRamRaj’

https://www.instagram.com/p/CFy0Z-dlMEW/
कंगना के सपोर्ट में श्वेता सिंह कीर्ति

मालूम हो जिस समय कंगना के ऑफिस में BMC ने तोड़-फोड़ की उस समय एक्ट्रेस मुंबई में मौजूद नहीं थी। वो फ्लाइट में बैठ कर अपना ऑफिस टूटता देखती रही। मुंबई पहुंचते ही कंगना ने कई वीडियोज शेयर की जिसमे देखा जा सकता है उन्हें ऑफिस का टूटा हुआ दृश्य। कंगना ने एक और वीडियो शेयर की है जिसमे उन्होंने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और उनकी सरकार पर जमकर निशाना सधी है।

ये भी पढ़े: कंगना रनौत ने BMC पर साधा निशाना, बोलीं-याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा

कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए बोली उन्‍होंने – ‘आज उन्‍होंने मेरा घर गिराया, कल आपका होगा। सरकारें आएंगी और जाएंगी। जब आप आवाज उठाने को सामान्‍य मान लेते हैं तो यह आदत बन जाती है। आज एक शख्‍स को दांव पर रखकर जलाया जा रहा है, कल हजारों का जौहर होगा। अब जग जाइए।’

आपको बता दे, पहले तो बीएमसी ने कंगना के ऑफिस के गेट पर एक नोटिस चिपकाया और अवैध निर्माण तोड़ने की बात कही। वहीं थोड़ी ही देर में बीएमसी के अधिकारी हथौड़ा लेकर कंगना के ऑफिस पहुंच गए। जिसके बाद BMC ने कंगना के ऑफिस के भीतर जमकर तोड़फोड़ की।

ताज़ा ख़बरें