Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह के लोनावला फार्महाउस पर सारा अली खान भी पार्टियों में होती थी शामिल

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में जब से ड्रग्स एंगल जुड़ा है उस दिन से इस केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के साथ कई लोगों को अरेस्ट किया गया है।

Sara in Sushant’s Farmhouse Parties: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में जब से ड्रग्स एंगल जुड़ा है उस दिन से इस केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के साथ कई लोगों को अरेस्ट किया गया है। जिसमे रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती का भी नाम शामिल है।

दूसरी ओर, नार्कोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अपनी जांच बहुत ही बारीकी से कर रही हैं। ड्रग्स से जुड़े लोगों से पूछताछ के साथ-साथ हालही में एनसीबी की टीम ने सुशांत के लोनावला फार्महाउस की भी तलाशी ली। जहां कई बातों का खुलासा हुआ। फार्महाउस पर एनसीबी को हुक्का, ऐशट्रे, मेडिसिन भी बरामद हुआ था।

अब एक स्टिंग ऑपरेशन में सुशांत के फार्महाउस मैनेजर ने एक बड़ा खुलासा किया है। मैनेजर ने बताया कि सुशांत के यहां पार्ट‍ियों में एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) आती थीं। साथ ही सुशांत के फार्महाउस के मैनेजर रईस ने आज तक के स्टिंग ऑपरेशन में यह भी बताया कि फार्महाउस में पार्टीज होती थीं जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल होते थे। मैनेजर ने सारा अली खान का भी नाम लिया। मैनेजर ने बताया सारा के बाद ही रिया चक्रवर्ती फार्महाउस आईं।

Sara in Sushant’s Farmhouse Parties

मैनेजर ने यह भी बताया क‍ि उन्होंने कभी सुशांत को ड्रग्स लेते नहीं देखा लेक‍िन उनकी पार्ट‍ियों में स्मोकिंग पेपर मंगाए जाते थे। ये किसलिए मंगाए जाते थे इसका उन्हें पता नहीं। आगे बात करते हुए मैनेजर ने ये भी बताया कि अप्रैल में रिया का आना जाना शुरू हुआ था। 31 अप्रैल को फार्महाउस में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट किया गया था जिसमें रिया के माता पिता भी आए थे।

ये भी पढ़े: Sonam Kapoor Gets Trolled After Supporting Jaya Bachchan: जया बच्चन के बयान पर सोनम कपूर ने किया उनका समर्थन, जिसके बाद वो आयीं यूजर्स के ट्रोल के निशाने पर

आगे बात करते हुए मैनेजर ने सुशांत की तबियत के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जब सुशांत यूरोप ट्र‍िप से लौटे तो उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। ‘वे आईलैंड भी जाते थे बोट‍िंग करते थे लेक‍िन इतना पता था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है।’ इससे पहले सुशांत के फार्महाउस मैनेजर ने ही कहा कि सुसाइड से एक दिन पहले एक्टर ने फार्महाउस में रह रहे अपने तीन पेट डॉग्स के नाम फंड ट्रांसफर किए थे।

बता दे, एनसीबी ने ड्रग्स मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड समेत मुंबई से 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Latest Posts

ये भी पढ़ें